|
चरमपंथियों का सेना पर भीषण हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सरहदी सूबे में लगभग छह सौ चरमपंथियों ने सैन्य ठिकाने पर हमला किया है जिसमें चालीस चरमपंथी और छह सैनिक मारे गए हैं. छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि अधिकांश हमलावर अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से आए थे. चरमपंथियों ने सेना की चौकी को निशाना बनाया. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक मुख्य हमले को विफल कर दिया गया लेकिन उसके बाद लगातार झड़पें होती रहीं. समाचार एजेंसियों के मुताबिक तीन सुरक्षा चौकियों पर हमले किए गए. सेना का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में मारे गए चरमपंथियों में विदेशी भी थे. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान का सूबा सरहद लंबे अरसे से हिंसाग्रस्त रहा है. यहाँ पाकिस्तानी सेना समय-समय पर चरमपंथियो के ख़िलाफ़ मुहिम चलाती रही है. कबायली इलाक़ों में चरमपंथी ठिकानों पर अफ़ग़ान सीमा से अमरीकी पायलटरहित विमानों के भी हमले होते रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी काबुल गए थे जहाँ अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ उनकी बातचीत हुई थी और परस्पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात: पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में धमाका, 10 की मौत09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद की मस्जिद पर हमला11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस स्वात में जारी है भीषण लड़ाई31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों को मारने का दावा30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कार बम धमाके में तीन मारे गए25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||