|
'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि अल क़ायदा के ख़िलाफ़ हमले जारी रहेंगे और पाकिस्तान सरकार को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा, "अल क़ायदा जहाँ भी होगा हम उस पर हमले करेंगे". गेट्स के इस बयान का यही अर्थ है कि पाकिस्तान की सीमा के भीतर मौजूद चरमपंथियों पर हमले जारी रहेंगे. अमरीकी सेना पाकिस्तानी सीमा के भीतर लगातार मानव रहित ड्रोन विमानों से मिसाइल हमले कर रही है और यह सिलसिला जारी रहने वाला है. ख़ुफ़िया सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को भी अमरीकी ड्रोन विमानों ने वज़ीरिस्तान में मिसाइल हमले किए थे जिसमें 14 लोग मारे गए थे, यह हमला बुश के सत्ता से हटने के बाद पाकिस्तानी सीमा के भीतर किया गया पहला हमला था. अमरीकी रक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि ओबामा प्रशासन की नज़र में "अफ़ग़ानिस्तान सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता है." रॉबर्ट गेट्स बुश प्रशासन में भी रक्षा मंत्री थे और ओबामा ने उन्हें पद पर बनाए रखने का फ़ैसला किया है. पिछले ही दिनों अफ़ग़ानिस्तान में तीन हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात किए गए हैं, अमरीका 30 हज़ार सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजने की योजना मंज़ूर कर चुका है और पहले ही उसके 34 हज़ार सैनिक वहाँ मौजूद हैं. सीनेट की रक्षा मामलों की समिति के सामने गेट्स ने कहा कि और अमरीकी सैनिकों की तैनाती गर्मियों के मौसम में की जा सकती है लेकिन उसके लिए आधारभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाना होगा. अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा कि "इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान की समस्या सिर्फ़ सैनिक कार्रवाई से नहीं सुलझाई जा सकती, उनके लिए राजनीतिक प्रयास भी करने पड़ेंगे." गेट्स ने कहा कि इराक़ में हिंसा में कमी आई है लेकिन आने वाला समय इराक़ में अमरीकी सैनिकों के लिए कठिन हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्दोष लोगों की मौत स्वीकार नहीं करेंगे'20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने ख़ैबर दर्रे को बंद किया19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जर्मन दूतावास के बाहर बड़ा धमाका17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हवाई हादसे में अफ़ग़ान जनरल की मौत15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ पर भारत-अफ़ग़ानिस्तान एकजुट'11 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों का सेना पर भीषण हमला11 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस धमाके में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 17 चरमपंथी मारे गए31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||