|
अफ़ग़ानिस्तान में 17 चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के मुताबिक उनके दो अलग-अलग हमलों में 17 चरमपंथी मारे गए हैं. अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कहा है कि राजधानी काबुल से 60 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित सरोबी में हुए ज़मीनी और हवाई हमले में 11 चरमपंथी मारे गए. वहीं पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक अज्ञात स्थान पर मंगलवार को नैटो के एक हवाई हमले में छह चरमपंथियों की मौत हो गई. हमला अमरीकी सेना का कहना है कि सरोबी में एक कमांडर को लक्ष्य बनाकर हमला किया गया था जो हथियारों और लड़ाकों की तस्करी में शामिल था. गंठबंधन सेना ने एक बयान में कहा कि चरमपंथियों ने जब सैनिकों पर हमले की कोशिश की तो जवाबी कार्रवाई में दो चरमपंथी मारे गए. बयान में आगे कहा गया है कि इसके बाद भी फ़ायरिंग होती रही. इसके जवाब में की गई हवाई कार्रवाई में बाकी बचे नौ चरमपंथी भी मारे गए. सरोबी चरमपंथ से प्रभावित एक प्रमुख ज़िला है. इस साल अगस्त में यहाँ हुए एक चरमपंथी हमले में 10 फ़्रांसीसी सानिक मारे गए थे और 21 गंभीर रूप से जख़्मी हो गए थे. इस बीच नैटो ने एक बयान में कहा है कि उसके एक जहाज़ ने आठ चरमपंथियों को हथियारों के साथ मोर्चा संभाले देखकर उनपर हमला किया. इस हमले में छह चरमपंथी मारे गए. चरमपंथ से प्रभावित अफ़ग़ानिस्तान में इस महीने के शुरू में अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने अतिरिक्त वायु सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया था. अफ़ग़ानिस्तान में इन दिनों 31 हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं इनमें से 14 हज़ार सैनिक नैटो गठबंधन सेना के अभियान में शामिल हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें चार ब्रितानी सैनिक मारे गए13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस डेनमार्क के तीन सैनिक मारे गए20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक बढ़ाएगा21 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो से क़ब्रिस्तानों की रखवाली की अपील 25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, पाँच मरे27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने मुख्य मार्ग बंद किया30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||