|
कंधार में आत्मघाती हमला, पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. आधिकारिक हवाले से बताया गया है कि मारे गए लोगों में से तीन पुलिस महकमे के अधिकारी हैं और दो आम नागरिक हैं. जानकारी के मुताबिक यह आत्मघाती हमला अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत में हुआ है. अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में कम से कम चार लोग घायल भी हो गए हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त हमलावर पैदल था या कार पर सवार था. उधर राजधानी काबुल में हुए एक रॉकेट हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई है. यह हमला पुलिस अकादमी के पास हुआ था. अफ़ग़ानिस्तान में नैटो गठबंधन सेना या अमरीकी सैनिकों के दस्तों को निशाना बनाकर ऐसे हमले पहले भी होते रहे हैं. इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान के पुलिस महकमे के अधिकारी और दस्ते भी तालेबान या तालेबान समर्थक चरमपंथियों के हमलों का निशाना बनते रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन के ख़ात्मे के बाद से ही वहाँ पर अमरीकी सेना के नेतृत्व में तालेबान और चरमपंथ के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है. पर चिंताजनक यह है कि अभी भी तालेबान को पूरी तरह से ख़त्म नहीं किया जा सका है. बल्कि तालेबान ने अब रक्षात्मक होने के साथ ही हमलावर तेवर भी अपनाया है और कुछ जगहों पर अमरीकी सेना या शासन के लोगों को निशाना बनाना शुरू किया है. इसके चलते अमरीकी सेना सहित नैटो और अफ़ग़ानिस्तान पुलिस के कुछ अधिकारियों, सैनिकों को अपनी जानें गंवानी पड़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें नैटो से क़ब्रिस्तानों की रखवाली की अपील 25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक बढ़ाएगा21 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस डेनमार्क के तीन सैनिक मारे गए20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चार ब्रितानी सैनिक मारे गए13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पश्चिम देशों के सैनिक और हताहत होंगे'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सैन्य आपूर्ति वाले ट्रक जलाए गए07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||