|
धमाके में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के डेरा इस्माईल ख़ान शहर में हुए धमाके में पाँच पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक मारे गए हैं. इस धमाके में 25 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में 16 पुलिसकर्मी हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका एक कॉलेज के बाहर हुआ, जहाँ अर्धसैनिक बलों के जवान रुके हुए थे. ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के निकट है. धमाका उस समय हुआ जब पुलिस एक छोटे धमाके की जाँच करने पहुँची थी. पुलिस ने आत्मघाती धमाके का संदेह जताया है. हिंसा एक घायल पुलिसकर्मी अमानुल्लाह ख़ान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "मैं और मेरे साथी पहले धमाके के बाद घायल नागरिकों को देखने पहुँचे. तभी दूसरा धमाका हो गया. मैं किसी तरह खड़ा हो गया. मेरे साथी दर्द से चिल्ला रहे थे." अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा डेरा इस्माईल ख़ान हिंसा से प्रभावित इलाक़ा है. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन के पतन के बाद बड़ी संख्या में चरमपंथी इस इलाक़े में भाग कर आ गए थे. इस इलाक़े में बहुसंख्यक शिया और अल्पसंख्यक सुन्नियों के बीच भी हिंसा का इतिहास रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक: नए साल में दूसरा ड्रोन हमला 02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमले में 20 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी इलाक़े में 'अमरीकी हमला'01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने मुख्य मार्ग बंद किया30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 23 की मौत28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क़बायली क्षेत्र से हटाए जा रहे हैं सैनिक26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान न जाने की हिदायत26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में सात की मौत22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||