BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 जनवरी, 2009 को 09:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने ख़ैबर दर्रे को बंद किया
खैबर दर्रा
खैबर दर्रे के ज़रिए अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना को सामग्री पहुँचाई जाती है
अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना को ईंधन और अन्य सामग्री पहुँचाने के लिए पाकिस्तान के जिस अहम रास्ते का उपयोग किया जाता है उसे बंद कर दिया गया है. ये जानकारी पाकिस्तानी अधिकारी ने दी.

संदिग्ध चरमपंथियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला किया है जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई है. इसके बाद ख़ैबर दर्रे को बंद कर दिया गया है.

चरमंथी हमलों में हाल के दिनों में बढ़ोत्तरी हुई है और इस कारण ये दर्रा पहले भी कई बार बंद किया जा चुका है.

पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस रास्ते से चरमपंथियों का सफ़ाया करने की मुहिम चलाई थी.

अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना तक सामग्री पहुँचाने के लिए ख़ैबर दर्रा अहम रास्ता है. सेना को करीब 75 फ़ीसदी सप्लाई पाकिस्तान के रास्ते से ही मिलती है.

इलाक़े से एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सैन्य शिविर पर हमले के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. बच्चा खान ने रॉयटर्स को बताया," हम हमले की तैयारी कर रहे हैं, ख़ैबर दर्रे के मुख्य कस्बों में कर्फ़्यू लगा दिया है. सीमा भी बंद कर दी गई है."

अफ़ग़ानिस्तान की ओर जाने वाले ट्रकों और सामान को कई बार ख़ैबर दर्रे इलाक़े में हथियाने की कोशिश की जा चुकी है.

दिसंबर में पाकिस्तान सरकार ने करीब एक हफ़्ते तक यहाँ से काफ़िलों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी. चरमपंथियों ने वहाँ 12 ट्रकों को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था.

सैन्य अधिकारी किसी वैकल्पिक रास्ते की तलाश में हैं. अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सैनिकों के लिए सामग्री पहले पाकिस्तान में कराची की बंदरगाह भेजी जाती है और उसके बाद ख़ैबर दर्रे या ब्लूचिस्तान में चमन के ज़रिए उसे सीमा पार अफ़ग़ानिस्तान पहुँचाया जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ानिस्तान में 17 चरमपंथी मारे गए
31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हवाई हादसे में अफ़ग़ान जनरल की मौत
15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
जर्मन दूतावास के बाहर बड़ा धमाका
17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने मुख्य मार्ग बंद किया
30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>