|
हवाई हादसे में अफ़ग़ान जनरल की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिम में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सेना के एक जनरल की मौत हो गई. इस हादसे में 12 सैनिक भी मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ जनरल फ़ज़लुद्दीन सायार को ले जा रहा हेलिकॉप्टर हेरात प्रांत में ख़राब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर में जनरल सायार के अलावा 12 अन्य सैनिक भी सवार थे. जनरल सायार देश के पश्चिम के चार क्षेत्रीय कमांडरों में से एक थे. बड़ा हासदा उनके नेतृत्व में सेना का एक दल पड़ोसी राज्य फ़राह में एक सैनिक शिविर का निरीक्षण करने जा रहा था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद ज़हीर अज़ीमी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि यह 2001 के बाद से हुआ सबसे बड़ा हवाई हादसा है. इस बीच कुछ अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़ तालेबान लड़ाकों ने दावा किया है कि उन्होंने हमला कर हेलिकॉप्टर गिरा दिया. सेना ने तालेबान लड़ाकों के इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि यह एक हादसा ही था. अफ़ग़ानिस्तान में मौज़दू बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बल अपने सैनिकों के आवागमन के लिए रूस के पुराने हवाई जहाज़ों और हेलिकॉप्टरों पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी इनके सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नैटो के हमले में अफ़ग़ान सैनिक मरे22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान युद्ध जीतने का तालेबान का दावा14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान: 'नई रणनीति की ज़रूरत'21 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चार ब्रितानी सैनिक मारे गए13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ पर भारत-अफ़ग़ानिस्तान एकजुट'11 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||