|
'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने एक बार फिर ये स्पष्ट किया है कि मुंबई हमलों से संबंधित जो जानकारी पाकिस्तान को सौंपी गई है, उस पर कोई जवाब नहीं मिला है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि भारत ने पाकिस्तान को जो जानकारी सौंपी थी, उस पर कई सवाल पूछे गए थे. गृह मंत्री ने कहा, "कोई भ्रम नहीं है. मैंने और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि हमें पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है." स्पष्टीकरण एमके नारायणन ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से पूछे गए कुछ सवालों के जवाब भी दिए हैं. लेकिन बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि एमके नारायणन के बयान को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत नहीं किया गया है. एक अन्य सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से संबंध तोड़ने की संभावना के बारे में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. पी चिदंबरम के मुताबिक़ उन्होंने सिर्फ़ ये कहा था कि अगर पाकिस्तान मुंबई हमलों से संबंधित सौंपी गई जानकारी पर कार्रवाई नहीं करता है, तो भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कमज़ोर पड़ते जाएँगे और एक दिन ये ख़त्म भी हो सकते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक सोच सामने रखी थी. उनका बयान कोई नीतिगत फ़ैसला नहीं था. | इससे जुड़ी ख़बरें समग्र बातचीत जारी रखें: बान की मून05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नारायणन ने बयान पर सफ़ाई पेश की04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमें पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार'02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत पाक को और सूचनाएँ देने को तैयार01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||