|
समग्र बातचीत जारी रखें: बान की मून | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह मुंबई हमले की जाँच करे और भारत को पूरा सहयोग दे. गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून दिल्ली में जलवायु परिवर्तन पर एक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और वे उच्चस्तर पर भारतीय मंत्रियों और अधिकारियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इस्लामाबाद में बुधवार को उन्होंने बढ़े हुए भारत-पाक तनाव के संबंध में पाकिस्तान से भारत-पाक समग्र वार्ता जारी रखने का आहवान भी किया. पिछले साल नवंबर में हुए मुंबई हमलों के लिए भारत पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को ज़िम्मेदार ठहराता है और उन्हें भारत के सुपुर्द करने की माँग करता आया है. पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन करते हुए भारत की माँग स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. बुधवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के अधिकारियों से बातचीत के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा था कि वे जल्द ही बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच के लिए आयोग गठित करेंगे. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में एक रैली के बाद हत्या कर दी गई थी. 'समग्र बातचीत जारी रखें' इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मुंबई हमलों के संदर्भ में कहा था, "मैंने प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें (मुंबई हमलों के संदर्भ में) पूरी जाँच करनी चाहिए और भारत की सरकार के साथ पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए." समाचार एजेंसियों के अनुसार उनका कहना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सहयोग और दोस्ताना संबंध केवल दोनों देशों के लिए ही लाभदायक नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए ज़रूरी हैं. उन्होंने कहा कि चाहे 'मुंबई हमलों के कारण पाकिस्तान के भारत के साथ रिश्तों में खटास आई है लेकिन पाकिस्तान को भारत के साथ समग्र बातचीत का सिलसिला जारी रखते हुए चर्चा आगे बढ़ानी चाहिए.' बान की मून दिल्ली में चिरस्थायी विकास सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. जयवायु परिवर्तन के क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए इसका आयोजन किया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हत्या की जाँच के लिए तैयार संयुक्त राष्ट्र11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र करे'14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की बेटी ने दी सुरों भरी श्रद्धांजलि07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने बेनज़ीर को याद किया27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर को मनावाधिकार सम्मान11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'युद्धविराम अब भी बरक़रार'24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||