|
'हमें पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मुंबई हमलों पर पाकिस्तान के जवाब के संबंध में कहा कि भारत के पास इंतज़ार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. दिल्ली में सोमवार को एक टीवी चैनल के पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा,'' अपना धैर्य खोकर हमें कुछ हासिल नहीं होगा इसलिए हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है.'' उन्होंने ये बात एक सवाल के जवाब में कही कि जिसमें उनसे पूछा गया था कि भारत मुंबई हमलों के सिलसिले में कब तक पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार कर सकता है. उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान को पाँच जनवरी को मुंबई हमलों के सबूत सौंपे थे और तब से वो उसके जवाब का इंतज़ार कर रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि वो मामले की जाँच कर रहा है और जल्द ही भारत को जवाब देगा. प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा था कि मुंबई हमलों के संबंध में यदि पाकिस्तान कोई और सूचना चाहता है तो भारत उसे उपलब्ध कराने को तैयार है. लेकिन उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया था कि मुंबई हमलों के संबंध में पाकिस्तान की जाँच के बारे में भारत को कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है. उनका कहना था,'' पाकिस्तान को भारत ने मुंबई हमलों से संबंधित जो दस्तावेज़ सौंपे थे, उनका उसे आधिकारिक रूप से कोई जवाब नहीं मिला है.'' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध हैं और पाकिस्तान को उनके माध्यम से जवाब देना चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमलों का उलटा असर होता है: पाकिस्तान28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||