|
भारत पाक को और सूचनाएँ देने को तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि मुंबई हमलों के संबंध में यदि पाकिस्तान कोई और सूचना चाहता है तो भारत उसे उपलब्ध कराने को तैयार है. लेकिन उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि मुंबई हमलों के संबंध में पाकिस्तान की जाँच के बारे में भारत को कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है. उनका कहना था,'' पाकिस्तान को भारत ने मुंबई हमलों से संबंधित जो दस्तावेज़ सौंपे थे, उनका उसे आधिकारिक रूप से कोई जवाब नहीं मिला है.'' पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध हैं और पाकिस्तान को उनके माध्यम से जवाब देना चाहिए. प्रणब मुखर्जी का बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के शनिवार को दिए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारतीय सबूतों के आधार पर तैयार जाँच रिपोर्ट के नतीजों से भारत को अवगत कराया जाएगा. ये लगातार तीसरा दिन है जब प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान को राजनयिक माध्यम से जवाब देने को कहा है. शनिवार को भी उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने भारतीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के साथ 29 जनवरी, 2009 को शिष्टाचार भेंट की थी लेकिन उन्होंने मुंबई हमले जाँच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. दूसरी ओर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने जो जानकारी पाकिस्तान को सौंपी थी, उस पर पाकिस्तान ने सवाल पूछे हैं. पाकिस्तान के कुछ सवालों का जवाब पहले ही दिया जा चुका है. ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने हाल ही में कहा था कि मुंबई हमले में पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ था, इस पर अपनी टिप्पणी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि वे नहीं जानते शम्सुल हसन क्या बात कर रहे हैं. एमके नारायणन ने कहा, "इस मामले में मैं इतना ही कह सकता हूँ कि पाकिस्तान में कई बातें जिस तरह हो हो रही है, ये उसी का हिस्सा है." |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से सवाल-जवाब पर सवाल01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं हुआ'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मीडिया के ज़रिए बात नहीं करना चाहते'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हमलों का उलटा असर होता है: पाकिस्तान28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||