BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2009 को 08:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्वेटा में संयुक्त राष्ट्र अधिकारी का अपहरण
पुलिस की गाड़ी
क्वेटा में चरमपंथी गतिविधियों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के एक अधिकारी का अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि इस अधिकारी को उस समय अज्ञात हमलावरों ने अगवा किया जब वो अपने काम पर जा रहे थे.

अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि अगवा किए गए अधिकारी किस देश के हैं लेकिन एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वो विदेशी नागरिक हैं. अभी तक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

पुलिस के अनुसार अधिकारी के ड्राईवर को गोली मार दी गई है.

क्वेटा के पुलिस अधिकारी वज़ीर खान नासिर ने रायटर्स संवाद समिति को बताया कि ''हमलावरों ने ड्राईवर को गोली मार कर'' अधिकारी को अगवा कर लिया.

एक अन्य रिपोर्ट में नासिर के हवाले से कहा गया है कि अस्पताल में ड्राईवर की मौत हो गई है.

घटनास्थल से मिल रहे टेलीविज़न चित्रों में यूएनएचसीआर का एक वाहन दीवार से
टकराया हुआ देखा जा सकता है.

अफ़गानिस्तान से सटे क्वेटा के आसपास में चरमपंथी गतिविधियां चलती रही हैं और यहां चरमपंथी बलूचिस्तान प्रांत के लिए और अधिक स्वायत्तता चाहते हैं.

क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है.

पिछले कुछ समय से इस इलाक़े में अपराध और अपहरण की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या
19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत
20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में संघर्ष, 36 की मौत
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक में तीन महिलाएँ ज़िंदा दफ़न
01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानी महिलाओं के शव निकाले गए
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>