|
क्वेटा में संयुक्त राष्ट्र अधिकारी का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के एक अधिकारी का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस अधिकारी को उस समय अज्ञात हमलावरों ने अगवा किया जब वो अपने काम पर जा रहे थे. अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि अगवा किए गए अधिकारी किस देश के हैं लेकिन एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वो विदेशी नागरिक हैं. अभी तक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है. पुलिस के अनुसार अधिकारी के ड्राईवर को गोली मार दी गई है. क्वेटा के पुलिस अधिकारी वज़ीर खान नासिर ने रायटर्स संवाद समिति को बताया कि ''हमलावरों ने ड्राईवर को गोली मार कर'' अधिकारी को अगवा कर लिया. एक अन्य रिपोर्ट में नासिर के हवाले से कहा गया है कि अस्पताल में ड्राईवर की मौत हो गई है. घटनास्थल से मिल रहे टेलीविज़न चित्रों में यूएनएचसीआर का एक वाहन दीवार से अफ़गानिस्तान से सटे क्वेटा के आसपास में चरमपंथी गतिविधियां चलती रही हैं और यहां चरमपंथी बलूचिस्तान प्रांत के लिए और अधिक स्वायत्तता चाहते हैं. क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. पिछले कुछ समय से इस इलाक़े में अपराध और अपहरण की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वेटा में 28 'तालेबान' लड़ाके गिरफ़्तार21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा में सैनिकों पर हमला, नौ की मौत15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में संघर्ष, 36 की मौत21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में तीन महिलाएँ ज़िंदा दफ़न01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी महिलाओं के शव निकाले गए02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||