BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 अक्तूबर, 2007 को 07:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत
बलूचिस्तान
बलूचिस्तान में कबायली समूहों और पुलिस के बीच संघर्ष होता रहा है
पाकिस्तान से मिल रही ताज़ा ख़बरों के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को हुए एक बम धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.

बलूचिस्तान पाकिस्तान का दक्षिण पश्चिमी प्रांत है. हमले की अभी किसी चरमपंथी संगठन की ओर से ज़िम्मेदारी नहीं ली गई है.

जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार की सुबह डेरा बुग्ती इलाके में हुआ है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और क़रीब छह लोग घायल हो गए हैं.

धमाका डेरा बुग्ती के बाज़ार वाले इलाके में हुआ है. हमलावरों ने इस हमले के लिए चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया है.

पुलिस ने धमाके के तुरंत बाद क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है और राहत, जाँच का काम शुरू कर दिया गया है.

एजेंसियों के मुताबिक अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाके करने के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है.

बलूचिस्तान प्रांत पिछले कुछ बरसों से हिंसा के दौर से रूबरू होता रहा है. यहाँ कबायली समूहों के बीच आपस में संघर्ष होता रहा है तो कभी इन समूहों और पुलिस के बीच संघर्ष होता रहा है.

कबायली समूह इस प्रांत के लोगों को और अधिक स्वायत्तता दिए जाने की माँग करते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्व सांसद 'अवैध रूप से हिरासत में'
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या
19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
विद्रोही नेता नवाब अकबर ख़ान बुगटी
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>