|
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों को आशंका है कि पिछले दिनों बलूचिस्तान प्रांत में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 300 तक पहुँच सकती है. बुधवार को आए भूकंप के कारण 50 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं. अभी भी इलाक़े में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं और लोग इलाक़े से पलायन कर रहे हैं. दूसरी ओर राहत का कार्य जारी है. लेकिन प्रभावित लोगों तक अभी पूरी सहायता नहीं पहुँच पा रही है. इलाक़े में लोगों को खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ारनी पड़ रही है. अभी तक आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या 215 है लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या और ज़्यादा है. मुश्किल बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड का कहना है कि कई लोगों ने भूकंप में मारे गए अपने रिश्तेदारों को तुरंत दफ़ना दिया इसलिए मृतकों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने भी कहा है कि प्रांत के कई प्रभावित इलाक़े ऐसे हैं, जहाँ हुए नुक़सान का अभी आकलन नहीं हो पाया है. अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे दूर-दराज़ के इलाक़ों में सहायता पहुँचनी शुरू हो गई है. दूर-दराज़ के इलाक़े तक सहायता सामग्री पहुँचाने के लिए सैनिक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बलूचिस्तान प्रांत में सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है ज़ियारत क़स्बा.
भूकंप में बच गए एक व्यक्ति मूसा कलीम ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "भूकंप के कारण हमारे घर तबाह हो गए हैं. लेकिन सरकार इस पर काफ़ी धीमी गति से काम कर रही है. इस कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है. इस कड़कड़ाती सर्दी में हम खुले आसमान के नीचे और रात नहीं गुज़ार सकते. ख़ासकर बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही है." प्रांत में अभी भी भूकंप के हल्के झटके बार-बार महसूस किए जा रहे हैं. इस कारण लोग खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हैं. अस्पताल में भर्ती घायलों को भी बाहर रखा गया है क्योंकि अधिकारी मानते हैं कि अंदर रखना सुरक्षित नहीं. बड़ी संख्या में लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मृतक 200 से ज़्यादा, मदद का इंतज़ार30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में भूकंप, 170 की मौत29 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर में भीषण भूकंप का ख़तरा'07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तिब्बत में भूकंप से 30 की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाकिस्तान में भूकंप के झटके06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्राकृतिक आपदाओं से नहीं निपट पातीं सरकारें 10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||