BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 अप्रैल, 2008 को 09:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्राकृतिक आपदाओं से नहीं निपट पातीं सरकारें
बांग्लादेश में आए चक्रवात से हुआ नुकसान (फ़ाइल फ़ोटो)
जलवायु परिवर्तन से दक्षिण एशिया प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील होता जा रहा है
ब्रिटेन की सहायता एजेंसी ऑक्सफ़ैम का कहना है कि दक्षिण एशिया में प्राकृतिक आपदाओं के मानवीय त्रासदी में बदलने के लिए सरकारी तंत्र का विफल हो जाना मुख्य कारण है.

संस्था ने अपनी रिर्पोट में कहा है कि मानवीय त्रासदी के लिए प्रकृति से अधिक राजनैतिक निष्क्रियता, ग़लत निर्णय और ख़राब प्रबंधन ज़िम्मेदार हैं.

दक्षिण एशिया बाढ़, चक्रवात, सूखा और भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में से एक है.

ख़राब प्रबंधन

ऑक्सफ़ैम की रिर्पोट में कहा गया है कि कश्मीर में 2005 में आए भूकंप में, जापान में 1995 में आए भूकंप की तुलना में 12 गुना अधिक लोग मारे गए थे.

संस्था का कहना है कि इस क्षेत्र में थोड़ी प्रगति तो हुई है, लेकिन अभी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण यह क्षेत्र अधिक संवेदनशील होता जा रहा है.

ब्रिटेन सरकार ऑक्सफ़ैम की इस दलील से सहमत है कि प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन से लोगों की जान बचाई जा सकती है.

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार पाकिस्तान में मज़बूत पुल और घर बनाने के लिए सहायता दे रही है और वह दक्षिण एशिया में सुनामी की पूर्व चेतावनी देने वाले केंद्र के निर्माण में आर्थिक मदद भी दे रही है.

दक्षिण एशिया ने देखा है कि प्राकृतिक आपदा के परिणाम भयावह हो सकते हैं.

पिछले साल बांग्लादेश, नेपाल और भारत में आई बाढ़ से 30 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

कश्मीर और जापान

ऑक्सफ़ैम की रिर्पोट के अनुसार कश्मीर में 2005 में आए भूकंप में 75 हज़ार लोग मारे गए थे, जबकि 1995 में जापान में आए भूकंप में इससे बहुत कम लोग मारे गए थे, क्योंकि वहाँ प्राकतिक आपदा से निपटने की तैयारी बढ़िया थी.

रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की कुछ प्राकृतिक आपदाएँ दक्षिण एशिया को आर्थिक रूप से भी पीछे धकेल देती हैं.

प्राकृतिक आपदाओं से हर साल इस क्षेत्र के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का छह फ़सदी तक नुक़सान हो जाता है.

 समस्या यह है कि सरकारें और दानदाता रोकथाम के तरीकों को प्राथमिकता नहीं देते
अश्वनी दयाल, दक्षिण एशिया निदेशक, ऑक्सफ़ैम

ऑक्सफ़ैम ने बांग्लादेश की तात्कालिक चेतावनी प्रणाली और चक्रवात से बचाव का उपाय करने के लिए सराहना की है, जिससे वहां पिछले साल नवंबर में आए चक्रवात में हज़ारों लोगों की जान बच गई थी.

ऑक्सफ़ैम के दक्षिण एशिया के निदेशक अश्विनी दयाल का कहना है कि सही नीतियों और बेहतर प्रबंधन से धन और जन क्षति से बचा जा सकता है.

वह कहते हैं कि इस करह की तैयारियों पर आने वाला ख़र्च प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक़सान से कम होता है.

दयाल कहते हैं, "समस्या यह है कि सरकारें और दानदाता रोकथाम के तरीकों को प्राथमिकता नहीं देते."

ऑक्सफ़ैम के अनुसार इस क्षेत्र में अभी बहुत कुछ किया जाना है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन इस क्षेत्र को और अधिक असुरक्षित बनाता जा रहा है.

सुंदर वन (फ़ाइल फ़ोटो)सुंदरवन में तबाही
यूनेस्को के एक अध्ययन के अनुसार चक्रवात ने सुंदरवन में भीषण तबाही मचाई है.
सुनामी से प्रभावित बच्चेअनाथ बच्चों की दास्तां
सूनामी के बाद अनाथ हुए बच्चों कि जिंदगी पटरी पर लौट पाई है?
सुनामी प्रभावित क्षेत्र'बच्चों, मुझे माफ़ करना'
परमेश्वरन ने सूनामी में अपने तीन बच्चों को खो दिया लेकिन बदले में...
बिल क्लिंटनसुनामी क्षेत्र में क्लिंटन
बिल क्लिंटन तमिलनाडु में सुनामी पीड़ितों के बीच राहत कार्यों को देखने पहुँचे.
गुर्दे बेचने की मजबूरी
तमिलनाडु के सुनामी पीड़ित मछुआरे अपने गुर्दे बेचने के लिए मजबूर हैं.
सुनामी पीडित लतागुर्दा बेचने को विवश
तमिलनाडु में सुनामी पीड़ित मछुआरे गुज़ारे के लिए गुर्दा बेचने को विवश हैं.
चुस्त है चेतावनी केंद्र
भारत के सुनामी चेतावनी केंद्र ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पॉवेल जायज़ा लेने श्रीलंका पहुँचे
07 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
'सुनामी प्रभावितों के साथ भेदभाव हुआ'
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में राहत कार्य तेज़
17 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'कई इलाक़ों में मदद नहीं पहुंची है'
19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>