BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाकिस्तान में भूकंप के झटके
फाइल फ़ोटो
अक्टूबर 2005 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप में हज़ारों लोग मारे गए थे
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा से सटे इलाक़ों और उत्तर भारत में कई स्थानों पर शनिवार की सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए.

भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और कुछ और स्थानों पर भी कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान स्थित हिंदुकुश की पहाड़ियां थी और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई.

दहशत

मौसम विभाग के अनुसार सुबह क़रीब साढ़े दस बजे आए भूकंप के झटकों से खिड़की, दरवाजे हिलने लगे. लोगों में दहशत फैल गई और वो घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप के इन झटकों का केंद्र अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल से 280 किलोमीटर उत्तर-पूर्व बताया जाता है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफ़ी संवेदनशील है.

अक्तूबर 2005 में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और आसपास के इलाक़ों में ज़बरदस्त भूकंप आया था, जिसमें 73 हज़ार लोग मारे गए थे.

अक्तूबर 2005 में ही भारत प्रशासित कश्मीर में भी ज़बरदस्त भूकंप आया था, जिसमें 1300 लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके
23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुनामी चेतावनी केंद्र पूरी तरह तैयार
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
...ताकि अविरल बहती रहे गंगा
22 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>