BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 अप्रैल, 2007 को 06:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप के बड़े झटके
फ़ाइल फ़ोटो
पाकिस्तान में अक्तूबर 2005 में आए भूकंप में हज़ारों लोग मारे गए थे
मंगलवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान के कई इलाक़ों को भूकंप ने हिलाकर रख दिया. इस भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए.

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और पाकिस्तान के मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र क़ाबुल से 260 किलोमीटर दूर था जहाँ इस भूकंप की क्षमता रिक्टर पैमाने पर 6.2 थी.

पाकिस्तान के पंजाब में लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान और सूबा सरहद के पेशावर शहरों के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान में हिंदुकुश के पहाड़ों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के दौरान क़ाबुल, जलालाबाद और भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.

भूकंप के झटके भारत की राजधानी दिल्ली में भी महसूस किए गए.

नुकसान

 ये भूकंप एक मिनट से भी अधिक समय तक रहा. अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं है
मोहम्मद वैस, अफ़ग़ानी अधिकारी

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के इन इलाक़ों में आए भूकंप में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई बड़ी ख़बर नहीं सामने आई है.

अफ़ग़ानिस्तान के बदकशान प्रांत के डिप्टी गवर्नर शमसुर रहमान ने बताया कि राजधानी फ़ैज़ाबाद और उसके आसपास के शहरों में प्रशासन जानमाल के नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

इस प्रांत की तकनीकी सहयोग और विकास एजेंसी में अधिकारी मोहम्मद वैस ने बताया, "ये भूकंप एक मिनट से भी अधिक समय तक रहा. अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं है."

अफ़ग़ानिस्तान के इन इलाक़ों में पहुँचना वैसे ही बहुत कठिन है और पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फ़ गिरने की घटना से कई पर्वतीय सड़कें भूस्खलन की वजह से यात्रा करने लायक नहीं रह गई हैं.

बदकशान प्रांत में 1990 के दशक के अंतिम वर्षों में आए दो भूकंपों में हज़ारों लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर में और भूकंप आ सकते हैं'
06 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भूकंप के हल्के झटके
06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
'नष्ट हुए हज़ारों स्कूल अब भी वैसे ही'
07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भूकंप की बरसी पर मदद का इंतज़ार
08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भूकंप के साल भर बाद भी मदद का इंतज़ार
08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>