|
तिब्बत में भूकंप से 30 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार तिब्बत में आज सुबह आए भूकंप में 30 लोगों की मौत हो गई है. एजेंसी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी और इसने तिब्बत की राजधानी ल्हासा के निकट के एक क्षेत्र को प्रभावित किया है. अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार दो भूकंप आए थे. पहला भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे आया. उनके अनुसार ल्हासा से 80 किलोमीटर पश्चिम में इसका केंद्र था. दूसरा भूकंप 15 मिनट बाद आया जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई और वो ल्हासा से 96 किलोमीटर पश्चिम में था. शिन्हुआ के अनुसार भूकंप के पहले झटके के बाद घरों के गिरने से 30 लोगों की मौत हुई है. एजेंसी के अनुसार वहाँ के जाने माने पोटाला पैलेस को इससे कोई क्षति नहीं पहुँची है. मई में चीन के सिचुआन में आए भूकंप में लगभग 70 हज़ार लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में फिर भूकंप, 25 की मौत31 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना चीन में आई बाढ़ से लाखों बेघर15 जून, 2008 | पहला पन्ना झील से पानी निकालने के लिए नहर 07 जून, 2008 | पहला पन्ना तबाही का मंजर: आंखों देखा हाल..13 मई, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||