|
चीन में फिर भूकंप, 25 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण पश्चिमी चीन में आए भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 200 लोग घायल हुए हैं. शनिवार को सिचुआन और युन्नान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ भूकंप के कारण इलाक़े के एक लाख घरों को नुक़सान पहुँचा. इनमें से कई मक़ान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. ज़्यादातर लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई. सरकार ने इलाक़े में राहत कार्य तो शुरू कर दिया है लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है. इस समय दो हज़ार से ज़्यादा राहतकर्मी इलाक़े में लोगों को खाने की चीज़ें और चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं. आशंका इसी साल मई में चीन के इन्हीं इलाक़ों में आए भीषण भूकंप में 80 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे. ख़बरों के मुताबिक़ शनिवार को आए भूकंप में सिचुआन प्रांत का हुईली काउंटी सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, "भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों से भागने लगे." ख़बर है कि कई इलाक़ों से संचार संपर्क टूट गया है और इस कारण अधिकारी भूकंप से हुए नुक़सान का आकलन नहीं कर पा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में आई बाढ़ से लाखों बेघर15 जून, 2008 | पहला पन्ना भूकंप से बनी झील के फूटने का ख़तरा31 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में राहत कार्यों में तेज़ी आई18 मई, 2008 | पहला पन्ना तीन मिनट के मौन के साथ शोक शुरू19 मई, 2008 | पहला पन्ना अफ़रा-तफ़री के बाद बचाव कार्य शुरू17 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में मृतक संख्या '50 हज़ार'15 मई, 2008 | पहला पन्ना एक शहर में ही 18 हज़ार लोग दबे13 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में भीषण भूकंप, हज़ारों की मौत12 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||