|
चीन में मृतक संख्या '50 हज़ार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन सरकार ने आशंका जताई है कि सिचुआन प्रांत में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 50 हज़ार तक हो सकती है. सरकारी मीडिया के अनुसार चीन सरकार सोमवार को सिचुआन प्रांत में आए भूकंप के राहत और बचाव कार्य में लगभग 30 हज़ार अतिरिक्त सैनिक और 90 और हेलिकॉप्टर लगा रही है. अनुमान है कि भूकंप से लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. ये भूकंप सोमवार को आया था और इसमें अनुमानों के अनुसार 19 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे. अब भी बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में दबे रहने की आशंका है. भूकंप से बचे अनेक लोग अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं और उन्हें वहाँ खाने और साफ़ पानी की कमी है. चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जीवित बचे लोगों को तलाशने के लिए जापान के एक विशेष दल को अनुमति दी गई है. इसके अलावा सेना की अतिरिक्त टुकड़ी और 90 हेलिकॉप्टर भेजे जा रहे हैं. अब तक 15 हज़ार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. चीनी मीडिया का कहना है कि अब भी लगभग 26 हज़ार लोग मलबे में दबे हुए हैं. भारी तबाही सोमवार को आया यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापा गया था. उससे अनेक स्थानों पर ज़मीन धँस गई थी और इमारतें धराशायी हो गईं थीं. हज़ारों घर तबाह हो गए और अनेक स्थानों पर तो पूरे गाँव के गाँव ही धराशायी हो गए. अनेक स्थानों पर स्कूलों की इमारतें भी गिर गईं जिनमें अनेक बच्चे और शिक्षक दब गए. जान-माल की क्षति का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दस हज़ार की आबादी वाले इस शहर में सिर्फ़ दो हज़ार तीन सौ लोग जीवित बचे हैं. ख़राब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्यों में लगातार बाधा पहुँच रही है. लगभग 50 हज़ार सैनिकों को राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए लगाया गया है. इसे चीन में पिछले 30 वर्षों आया सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र माने जानेवाले वेनचुयान में मंगलवार को राहत दल पहुँचा. यहाँ लगभग 60 हज़ार लोग लापता हैं. चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने राहतकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे पूरी मेहनत से काम करें. लेकिन राहतकर्मियों को भीषण बारिश और बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण काम में ख़ासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें चीन में मृतक संख्या 15 हज़ार14 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में भीषण भूकंप, हज़ारों की मौत12 मई, 2008 | पहला पन्ना उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में भूकंप के हल्के झटके08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्राकृतिक आपदाओं से नहीं निपट पातीं सरकारें 10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||