BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मई, 2008 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन में भीषण भूकंप, हज़ारों की मौत
भूकंप में हज़ारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि सोमवार को आए भूकंप में 8500 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

पिछले 30 सालों से भी ज़्यादा समय में ये सिचुआन में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. राहत कार्यों में मदद के लिए सैनिक भेजे गए हैं.

इससे पहले ख़बर आई थी कि सिचुआन प्रांत में लगभग 900 छात्र मलबे में दब गए हैं. यहाँ दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले.

सरकारी एजेंसी के मुताबिक तीन मंज़ली इमारत के मलबे में दबे बच्चे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे और बच्चों के माता-पिता बेसहारा खड़े देख रहे थे.

दो लड़कियों ने बताया कि वे इसलिए बच पाईं क्योंकि वे बाकी बच्चों से तेज़ भाग रही थीं.

माना जा रहा है कि बेचुआन प्रांत में करीब दस हज़ार लोग घायल हुए हैं. भीषण भूकंप की वजह से दूरसंचार व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुई है.

मदद की अपील

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने भूकंप से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की है.

भूकंप प्रभावित क्षेत्र
कुछ इमारतें तो पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 से अधिक मापी गई है.

भूकंप चेंगडू शहर से करीब 92 किलोमीटर दूर स्थानीय समयानुसार दोपहर के समय आया.

चेंगडू प्रांत की जनसंख्या एक करोड़ से ज़्यादा है. सरकारी टेलीवीज़न के मुताबिक भूकंप के कारण शहर में या पास के थ्री गॉर्जिस डैम को ज़्यादा नुक़सान नहीं पहुँचा है.

भूकंप के झटके बीजिंग और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए.

भूकंप के बाद शंघाई में चीन की सबसे लंबी इमारत 'द जिनमाओ टावर' से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक भूकंप प्रभावित इलाक़े से काफ़ी तेज़ी से जानकारी मिल रही है और किसी भी आपदा को लेकर चीनी सरकारी मीडिया की ये सबसे तेज़ प्रतिक्रिया थी.

चीन में भूकंप आना आम बात है. मार्च में ही जिंगजियांग प्रांत में 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके
23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भूकंप के हल्के झटके
08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके
03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>