|
अफ़रा-तफ़री के बाद बचाव कार्य शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के बेचुआन शहर में बचाव कार्य फिर से शुरू हो गया है. चीन में आए भूकंप की वजह से ऐसा भय जताया जा रहा था कि वहाँ एक नदी अपना किनारा तोड़कर शहर में दाख़िल हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को आए भूकंप की वजह से पूरा शहर बरबाद हो गया है. बचाव कार्य जारी है औऱ लोगों को बचाने की कोशिशें हो रही हैं. बेचुआन चीन में आए भूकंप के केंद्र से ज़्यादा दूर नहीं है. माना जा रहा है कि इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 50,000 तक पहुँच गई है. शनिवार तक 28,881 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी थी. चीन के अधिकारियों के मुताबिक इस भूकंप की वजह से करीब पचास लाख लोग अपना घर-बार खो चुके हैं. शनिवार को जारी बचाव अभियान में 31 साल की एक महिला को दयांग शहर से निकाला गया और खदान में काम करने वाले 33 साल के एक मज़दूर को शिफांग नाम की एक जगह से निकाला गया. दोनो ही लोग करीब 124 घंटों तक मलबे में दबे रहे. चेतावनी बीबीसी के पॉल डनहर का कहना है बाढ़ की चेतावनी के बाद बचाव कार्य स्थगित करना पड़ा था औऱ हर जगह जैसे अफ़रा-तफ़री मच गई थी.
‘चाहे वो बचावकर्मी हों, सेना की बचाव टुकड़ियॉं, या फिर चिकित्साकर्मी, सभी लोगों ने वहॉं से भागना शुरू कर दिया. हम लोग एक व्यक्ति की तस्वीरें उतार रहे थे जो घंटों से मलबे में दबा हुआ था. तभी बाढ़ आने की संभावना की ख़बर आई और बचाव कार्य में जुटे लोगों को वहाँ से भागना पड़ा.’ याद रहे कि चीन की सरकारी ज़िन्हुआ समाचार एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि भूस्सखलन की वजह से एक झील बन गई है औऱ उसका किनारा कभी भी टूट सकता है. लेकिन बाद में चीन के अधिकारियों ने कहा कि शहर को कोई ख़तरा नहीं है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उसने सेना को शहर में वापस आते हुए देखा है. पॉल डनहर कहते हैं कि लोग बेहद डरे हुए हैं. उनके चारों ओर ऐसी इमारते हैं जो कभी भी गिर सकती हैं. कब्रें चीन सरकार की तरफ़ से बचाव कार्य जारी हैं. अधिकारियों का कहना है कि भूकंप की वजह से करीब दो लाख लोग घायल हुए हैं.
बचाव मिशन की बात करें तो 27 हज़ार बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं और 34,000 चिकित्साकर्मी उनकी मदद कर रहे हैं. शनिवार को करीब ढाई हज़ार लोगों को मलबे से निकाला गया जिसमें से 165 लोग जीवित निकले. दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और रूस के बचाव दल भी काम में लगे हुए हैं. ये सारे दल आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. उधर अधिकारियों ने मृतकों को एकसाथ दफ़नाना शरू कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें तबाही का मंजर: आंखों देखा हाल..13 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में हज़ारों हताहत, राहत कार्यों में कुछ तेज़ी13 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में मृतक संख्या 15 हज़ार14 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में मृतक संख्या '50 हज़ार'15 मई, 2008 | पहला पन्ना भूकंप के कारण 50 लाख लोग बेघर16 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||