BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 मई, 2008 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूकंप के कारण 50 लाख लोग बेघर
चीन
भूकंप ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है
चीन के अधिकारियों ने कहा है कि सोमवार को आए भूकंप के कारण क़रीब 50 लाख लोग बेघर हो गए हैं. भूकंप में सबसे ज़्यादा प्रभावित सिचुआन प्रांत हुआ है.

सिचुआन के एक अधिकारी ली चेंगुइन ने बताया कि संचार सुविधा बहाल होने के बाद बेघर हुए लोगों के बारे में पूरी जानकारी सामने आ पाई है.

भूकंप में 20 हज़ार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन संख्या बढ़ने की आशंका है.

इस बीच राष्ट्रपति हू जिंताओ ने भूकंप प्रभावित सिचुआन प्रांत का दौरा करने के बाद कहा है कि राहत कार्य इस समय महत्वपूर्ण चरण में है और कई तरह की चुनौतियाँ सामने हैं.

जिंताओ ने कहा कि लोगों की ज़िंदगी बचाना प्राथमिकता है. उन्होंने राहतकर्मियों से अपील की कि वे सभी मुश्किलों से उबरते हुए अपना काम जारी रखें.

 चुनौतियाँ अभी भी क़ायम हैं. काम बहुत कठिन है और समय तेज़ी से निकल रहा है. हमें इन सबसे उबरते हुए राहत कार्यों में तेज़ी लानी चाहिए ताकि प्रभावित लोगों तक मदद पहुँचाई जा सके
हू जिंताओ

सोमवार को आए भूकंप में सबसे ज़्यादा प्रभावित सिचुआन प्रांत ही रहा है. इस प्रांत में 50 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका है.

हज़ारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं जिनका कई अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं, क्योंकि भूकंप में स्कूल की कई इमारतें भी गिर गई थी.

चीन सरकार ने इसकी जाँच के आदेश दिए हैं कि क्यों भूकंप में इतनी स्कूल की इमारतें तबाह हुई हैं.

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने इस भूकंप को 1949 में आधुनिक चीनी गणराज्य के गठन के बाद का सबसे बड़ा भूकंप बताया है.

राहत कार्य

सिचुआन प्रांत में राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है. कई लोगों को मलबे से ज़िंदा भी निकाला गया है. लेकिन भूकंप के चार दिन बाद अब इसकी उम्मीद कम ही बची है कि लोगों को ज़िंदा निकाला जा सकेगा.

जिंताओ ने सिचुआन प्रांत का दौरा किया

अधिकारियों ने भूकंप के प्रभावित लाखों लोगों की सहायता का दायरा भी बढ़ाया है लेकिन उनकी ये कोशिशें भूकंप के ताज़ा झटकों के कारण प्रभावित भी हो रही हैं.

भूकंप के ताज़ा झटकों के कारण कई इलाक़ों में ज़मीन धँसने की घटना हुई है. लेकिन भूकंप प्रभाविक इलाक़े में राष्ट्रपति हू जिंताओ की उपस्थिति यही साबित करती है कि सरकार इस आपदा को लेकर कितनी चिंतित है.

हू जिंताओ ने कहा, "चुनौतियाँ अभी भी क़ायम हैं. काम बहुत कठिन है और समय तेज़ी से निकल रहा है. हमें इन सबसे उबरते हुए राहत कार्यों में तेज़ी लानी चाहिए ताकि प्रभावित लोगों तक मदद पहुँचाई जा सके."

राष्ट्रपति जिंताओ ने एक भूकंप प्रभावित शहर मियाँयांग का भी दौरा किया. उन्होंने वहाँ चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की, सैनिकों और चिकित्साकर्मियों से भी मुलाक़ात की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>