BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 मई, 2008 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन मिनट के मौन के साथ शोक शुरू
चीन
चीन में राहतकर्मियों ने भी तीन मिनट का मौन रखा
चीन में भूकंप के कारण मारे गए लोगों की याद में तीन दिनों का शोक शुरू हो गया है. एक सप्ताह पहले चीन के कई इलाक़ों में भूकंप आया था.

ठीक उसी समय पूरे चीन में तीन मिनट का मौन रखा गया. सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके हुए हैं और जगह-जगह मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया है.

तीन दिनों के शोक के दौरान मनोरंजन के सभी कार्यक्रम रोक दिए गए हैं और ओलंपिक मशाल रिले भी स्थगित कर दी गई है. तिनामेन स्क्वेयर पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया.

सोमवार को चीन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. चीन सरकार का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हज़ार हो गई है.

जबकि घायलों की संख्या दो लाख 20 हज़ार तक पहुँच चुकी है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

राहत कार्य

भूकंप प्रभावित सिचुआन प्रांत में राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है लेकिन मीडिया का कहना है कि पिछले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के कारण क़रीब 200 राहतकर्मियों की दब कर मौत हो गई है.

मारे गए लोगों की याद में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है

स्थानीय अधिकारी राहतकर्मियों की मारे जाने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई है.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक परिवहन मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया है कि ये राहतकर्मी सड़कों की मरम्मत कर रहे थे. अभी भी कई इलाक़ों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इस कारण राहतकार्यों पर असर पड़ रहा है.

रविवार को सिचुआन प्रांत के मियायांग काउंटी में आए भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई और एक हज़ार से ज़्यादा घायल हो गए.

सिचुआन प्रांत में हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है और ज़मीन धँसने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.

अब राहत कार्यों में सारा ध्यान खाना उपलब्ध कराना, चिकित्सा सेवा और प्रभावित लोगों के लिए रहने का प्रबंध करने पर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>