BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 मई, 2008 को 13:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन में तीन दिनों के शोक की घोषणा
चीन
मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है
चीन ने सोमवार को आए भूकंप में मारे गए लोगों की याद में तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. इस आपदा के ठीक एक सप्ताह बाद तीन मिनट के मौन के साथ ही तीन दिनों का शोक शुरू होगा.

चीन सरकार का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हज़ार हो गई है. जबकि घायलों की संख्या दो लाख 20 हज़ार तक पहुँच चुकी है.

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने भूकंप पीड़ितों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता पर आभार व्यक्त किया है. राहत सामग्री से लदा पहला अमरीकी विमान चीन पहुँच गया है.

लेकिन ब्रिटेन के एक राहत दल को वहाँ से लौटना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें भूकंप प्रभावित इलाक़े में जाने से रोक दिया गया. राहतकर्मी अभी भी लोगों को मलबे से निकाल रहे हैं. जिनमें से कुछ लोग ज़िंदा भी निकले हैं.

हालाँकि अब ऐसा बहुत कम ही हो रहा है कि लोग मलबे से जीवित निकाले जा रहे हों. भारी बारिश के कारण कुछ इलाक़ों में राहत कार्य में बाधा आ रही है.

देरी

भूकंप प्रभावित दूर-दराज़ के इलाकों में राहत सामग्री पहुँचने में देर भी हो रही है. राहत कार्यों के साथ-साथ अधिकारी पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ज़ोर दे रहे हैं ताकि बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जा सके.

जिंताओ ने अंतरराष्ट्रीय सहायता पर आभार जताया

अधिकारियों के मुताबिक़ भूकंप में मारे गए लोगों की याद में तीन दिनों का शोक सोमवार से शुरू होगा. ठीक जिस समय भूकंप आया था, उस समय तीन मिनट का मौन रखा जाएगा.

सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. तीन दिन तक ओलंपिक मशाल रिले भी स्थगित रहेगी. पहले से ही चीन के कई शहरों में मारे गए लोगों की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है.

इस बीच राष्ट्रपति हू जिंताओं ने अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है. जिंताओ ने कहा, "मैं विदेशी सरकारों और मित्रों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ."

चीनी अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक उन्हें क़रीब 86 करोड़ डॉलर की सहायता का प्रस्ताव मिल चुका है.

सोमवार को चीन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 50 हज़ार तक जा सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>