|
झील से पानी निकालने के लिए नहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के सिचुआन प्रांत के तंगजिशान में भूकंप से हुए भूस्खलन से बनी 'बड़ी झील' के टूटने के ख़तरे को देखते हुए सैनिकों ने इससे पानी निकालना शुरू कर दिया है. नहर और बांध के चैनलों से पानी निकाला जा रहा है. भूकंप पीड़ित क्षेत्र में बांध के टूटने के ख़तरे के कारण ढाई लाख से अधिक लोगों को पहले ही वहां से हटा लिया गया है. आशंका है कि भारी मात्रा में पानी इकट्ठा होने के कारण सिचुआन प्रदेश में यह प्राकृतिक बांध कभी भी टूट सकता है. ख़तरा नहीं चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने शेंगडू सैन्य क्षेत्र के डिप्टी कमांडर फेन जियाओगुआंग के हवाले से कहा है, "आपात कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं, लेकिन बांध के जल्द टूटने का ख़तरा नहीं है." इंजीनियर प्रयास कर रहे हैं कि बांध के टूटने की स्थिति में नदियों के किनारों और पुलों को ज़्यादा नुक़सान न हो. चीन के सेंट्रल टेलीविज़न और एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजीनियर और कर्मचारी बांध से पानी का प्रवाह बढ़ाने के लिए एक और नहर खोदने की कोशिशें कर रहे हैं. बीचुआन शहर के ठीक ऊपर बनी यह झील अगर टूटती है तो प्रशासन के समक्ष आसपास के इलाकों में रह रहे करीब 13 लाख लोगों को तत्काल हटाने की चुनौती होगी. चीन के बांध नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने अगले कुछ दिनों में चीन में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. भूकंप के बाद इस क्षेत्र में 30 से अधिक कृत्रिम झीलें बन चुकी हैं. चीन सरकार ने 12 मई को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 69,130 बताई है, जबकि 17,824 लोग अब भी लापता हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप से बनी झील के फूटने का ख़तरा31 मई, 2008 | पहला पन्ना जाको राखे साईयाँ मार सके न कोय25 मई, 2008 | पहला पन्ना 'मृतक संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा'24 मई, 2008 | पहला पन्ना सिचुआन में मृतक संख्या 40 हज़ार20 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में राहत कार्यों में तेज़ी आई18 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में तीन दिनों के शोक की घोषणा18 मई, 2008 | पहला पन्ना भूकंप के कारण 50 लाख लोग बेघर16 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||