|
'मृतक संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा हो गई है और ये आँकड़ा अस्सी हज़ार को पार कर सकता है. इससे पहले तक सरकारी अधिकारी मरने वालों की संख्या लगभग 40 हज़ार बता रहे थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून बर्मा के तूफ़ान प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने के बाद चीन के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री जियाबाओ के साथ इंग्श्यू शहर का दौरा किया जो 12 मई को आए भूकंप में मलबे की ढेर में तब्दील हो चुका है. बान की मून ने कहा है कि उनका संगठन और सहायता देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग संकट की इस घड़ी में चीन के साथ हैं और इस आपदा से निपटने में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना था, "अगर हम कड़ी मेहनत करें तो इस संकट से उबर सकते हैं. पूरी दुनिया आपके साथ खड़ी है." नया ख़तरा भूकंप के कारण लगभग 50 लाख लोग बेघर हो गए हैं. शुक्रवार को सिचुआन प्रांत के उप गवर्नर ने अस्थायी शिविर बनाने के लिए और टेंट मँगाने की ज़रूरत बताई और क्षितग्रस्त बुनियादी संरचनाओं के पुनर्निमाण के लिए तीन साल का लक्ष्य रखा.
चीन सरकार ने दस अरब डॉलर के पुनर्निमाण कोष की स्थापना की है. बैंकों से कहा गया है कि सिचुआन प्रांत के उन लोगों के कर्ज़ माफ़ कर दिए जाएँ जिनकी संपत्तियों का बीमा नहीं हुआ था. भूकंप के बाद अब बाढ़ का ख़तरा मँडराने लगा है. ज़मीन की परतें दरकने और भूस्खलन के कारण सिर्फ़ सिचुआन प्रांत में 34 झीलें बन गई हैं. इनमें से सिर्फ़ आठ झीलों में लगभग तीन करोड़ घन मीटर से ज़्यादा पानी है. एक झील का आकार तो सिर्फ़ चार दिन में दोगुना हो गया है. अधिकारियों ने विशेषज्ञों की एक टीम को इन झीलों के अध्ययन के लिए रवाना किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ़्ते तेज़ बारिश की संभावना है जिससे इन झीलों का जलस्तर ख़तरे के स्तर को पार कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन बदल रहा है: दलाई लामा22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस सिचुआन में मृतक संख्या 40 हज़ार20 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में तीन दिनों के शोक की घोषणा18 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में राहत कार्यों में तेज़ी आई18 मई, 2008 | पहला पन्ना अफ़रा-तफ़री के बाद बचाव कार्य शुरू17 मई, 2008 | पहला पन्ना भूकंप के कारण 50 लाख लोग बेघर16 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में मृतक संख्या '50 हज़ार'15 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में मृतक संख्या 15 हज़ार14 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||