BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मई, 2008 को 06:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मृतक संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा'
चीन
और लोगों को ज़िंदा बचाए जाने की उम्मीद कम होती जा रही है
चीन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा हो गई है और ये आँकड़ा अस्सी हज़ार को पार कर सकता है.

इससे पहले तक सरकारी अधिकारी मरने वालों की संख्या लगभग 40 हज़ार बता रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून बर्मा के तूफ़ान प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने के बाद चीन के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

 अगर हम कड़ी मेहनत करें तो इस संकट से उबर सकते हैं. पूरी दुनिया आपके साथ खड़ी है
बान की मून

उन्होंने प्रधानमंत्री जियाबाओ के साथ इंग्श्यू शहर का दौरा किया जो 12 मई को आए भूकंप में मलबे की ढेर में तब्दील हो चुका है.

बान की मून ने कहा है कि उनका संगठन और सहायता देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग संकट की इस घड़ी में चीन के साथ हैं और इस आपदा से निपटने में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

उनका कहना था, "अगर हम कड़ी मेहनत करें तो इस संकट से उबर सकते हैं. पूरी दुनिया आपके साथ खड़ी है."

नया ख़तरा

भूकंप के कारण लगभग 50 लाख लोग बेघर हो गए हैं. शुक्रवार को सिचुआन प्रांत के उप गवर्नर ने अस्थायी शिविर बनाने के लिए और टेंट मँगाने की ज़रूरत बताई और क्षितग्रस्त बुनियादी संरचनाओं के पुनर्निमाण के लिए तीन साल का लक्ष्य रखा.

भूकंप के कारण कई झीलें बन गई हैं

चीन सरकार ने दस अरब डॉलर के पुनर्निमाण कोष की स्थापना की है.

बैंकों से कहा गया है कि सिचुआन प्रांत के उन लोगों के कर्ज़ माफ़ कर दिए जाएँ जिनकी संपत्तियों का बीमा नहीं हुआ था.

भूकंप के बाद अब बाढ़ का ख़तरा मँडराने लगा है. ज़मीन की परतें दरकने और भूस्खलन के कारण सिर्फ़ सिचुआन प्रांत में 34 झीलें बन गई हैं.

इनमें से सिर्फ़ आठ झीलों में लगभग तीन करोड़ घन मीटर से ज़्यादा पानी है. एक झील का आकार तो सिर्फ़ चार दिन में दोगुना हो गया है.

अधिकारियों ने विशेषज्ञों की एक टीम को इन झीलों के अध्ययन के लिए रवाना किया है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ़्ते तेज़ बारिश की संभावना है जिससे इन झीलों का जलस्तर ख़तरे के स्तर को पार कर सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन बदल रहा है: दलाई लामा
22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>