|
जाको राखे साईयाँ मार सके न कोय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में आए भूकंप के 11 दिन बाद अस्सी साल के एक बुज़ुर्ग को मलबे के ढेर से सुरक्षित निकाल लिया गया है. चीन के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक वहाँ के मिआनज़ू शहर में ज़िआओ ज़ीहू नाम के श़ख्स मलबे के नीचे दब गए थे. भूकंप की वजह से इनके घर की छत खंभे सहित नीचे आ गई. उस वक्त ये बुज़ुर्ग मलबे के नीचे सुरक्षित रहे. बाद में इनकी पत्नी किसी तरह लगातार इन्हें बाहर से खाने-पीने की चीज़ें पहुँचाती रहीं. शुक्रवार को राहत कर्मियों ने इन्हें मलबे के नीचे से निकाल लिया. खबरों के मुताबिक़ 80 साल के इस बुज़ुर्ग की हालत स्थिर है. राहत कार्य जारी चीन में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 60 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. मलबों के नीचे से शवों को निकालने और ज़िंदा बचे लोगों को बचाने का काम अब भी लगातार जारी है. चीन में राहत कार्य में लगे हुए लोगों का मानना है कि इस तरह से कुछ और लोग मलबे के ढेर के नीचे से ज़िंदा बचाए जा सकते हैं. चीन के राष्ट्रपति वेन जियाबाओ का कहना है कि इस भूकंप में तकरीबन 80 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका है.वेन जियाबाओ के अनुसार 30 हज़ार लोग अब भी लापता है. पचास लाख बेघर चीन के अधिकारियों के अनुसार इस विनाशकारी भूकंप में 50 लाख से ज़्यादा इमारतें ढह गई हैं जबकि 50 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. इसी गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने चीन का दौरा किया है. मून ने चीन सरकार की जमकर तारीफ़ भी की थी. मून ने कहा था कि जिस तरह से चीन की सरकार ने भूकंप के बाद राहत का काम किया है वो काबिल-ए-तारीफ़ है. मून ने चीन को आश्वासन दिया था कि चीन को राहत कार्य के लिए जिस तरह की भी ज़रूरत होगी वो संयुक्त राष्ट्र तुरंत मुहैया कराएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मृतक संख्या साठ हज़ार से ज़्यादा'24 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में राहत कार्यों में तेज़ी आई18 मई, 2008 | पहला पन्ना भूकंप के कारण 50 लाख लोग बेघर16 मई, 2008 | पहला पन्ना तबाही का मंजर: आंखों देखा हाल..13 मई, 2008 | पहला पन्ना चीन में भीषण भूकंप, हज़ारों की मौत12 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||