|
पाकिस्तानी महिलाओं के शव निकाले गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस ने ब्लूचिस्तान में उन दो महिलाओं के शव निकाले हैं जिन्हें कथित तौर पर ज़िंदा दफ़ना दिया गया था. पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ़्तार भी किया है जिसमें महिलाओं के रिश्तेदार भी शामिल है. ऐसी ख़बर थी इन महिलाओं को ख़ानदान की आन के नाम पर मार दिया गया था. पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्थानीय कबायली मर्द इन महिलाओं का उठा ले गए थे क्योंकि वे अपने रिश्तेदार की मर्ज़ी के बिना शादी करना चाहती थीं. उसके बाद उन्हें गोली मार दी गई और जब उनकी सांसे चल रहीं थीं, उसी दौरान उन्हें दफ़न कर दिया गया. पिछले सप्ताह एक पाकिस्तानी सांसद इसरार उल्ला ज़ेहरी ने इन हत्याओं का पक्ष लिया था और ये कह कर हंगामा खड़ा कर दिया था कि ऐसी हत्याएँ बलूचिस्तान की कबायली परंपरा का हिस्सा हैं. सोमवार को इसके विरोध में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी की संसद के बाहर प्रदर्शन किया. वे इन हत्याओं के ख़िलाफ़ और इनका समर्थन करनेवाले सांसद के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे मामलों की जाँच में ढिलाई बरती जाती है और अभियुक्त बेदाग छूट जाते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें न ख़त्म होने वाला एक सिलसिला...07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी लोकतंत्र में कट्टरपंथी पार्टियाँ18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बलात्कार मुक़दमों के लिए महिला जज04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महिला राष्ट्रपति वाले देश में महिलाएँ असुरक्षित06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस परदे में छिपा चेहरा, गले में अटकी आवाज़16 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तेज़ाब हमलों के ख़िलाफ़ अभियान04 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||