|
कश्मीर रैली पर भारत नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी संगठनों की बुधवार को हुई सार्वजनिक रैली की निंदा की है. मुज़फ़्फ़राबाद में इन संगठनों ने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया था कि जिन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसे हटाया जाए. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा है कि प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन जिस तरह पाकिस्तान की भूमि का बिना रोक-टोक इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका भारत कड़ा विरोध करता है. 'बिना रोक-टोक गतिविधियाँ' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश का कहना था, "हमने रिपोर्टें देखी हैं कि आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद, हरकतुल मुजाहिदीन और जमात उद दावा ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में सार्वजनिक बैठक की है." उनका कहना था, "प्रशासन ने इन गुटों की गतिविधियों पर रोक लगाने की कोई कोशिश नहीं की है. जिस तरह से ये प्रतिबंधित संगठन पाकिस्तान के नियंत्रण वाली ज़मीन का बिना रोक-टोक इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं." उनसे पाकिस्तान में दो भारतीय पत्रकारों के साथ कथित दुर्व्यवहार के बारे में भारतीय नागरिकों के वहाँ यात्रा करने और सुरक्षा के बारे में भी पूछा गया. उनका कहना था, "जिन चिंताओं के कारण 26 दिसंबर 2008 को यात्रा के बारे में सलाह जारी की गई थी, वे चिंताएँ बरक़रार हैं. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि उनके लिए पाकिस्तान की यात्रा या फिर पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी असुरक्षा का कारण बन सकती है." ग़ौरतलब है कि मुंबई हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ख़ासा बढ़ा हुआ है और कुछ देशों के नेताओं ने दोनों देशों की यात्रा कर तनाव घटाने के प्रयास भी किए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंधित संगठनों की खुले आम बैठक04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पड़ोसी भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं'04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद आएगी रिपोर्ट'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'लश्कर चरमपंथी अबू हमज़ा मारा गया'28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस हाफ़िज़ मोहम्मद सईद की नज़रबंदी बढ़ी10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नज़रबंदी के दौरान नमाज़ पढ़ी सईद ने13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||