|
हाफ़िज़ मोहम्मद सईद की नज़रबंदी बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में धार्मिक संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ मोहम्मद सईद की नज़रबंदी दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है. पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने जमात-उद-दावा को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान में इस संगठन पर कार्रवाई शुरू हुई. इसी कार्रवाई के तहत 12 दिसंबर को हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को एक महीने के लिए नज़रबंद कर दिया गया था. जिसकी अवधि 11 जनवरी को ख़त्म हो रही थी. लेकिन अब इसे दो महीने और बढ़ा दिया गया है. हाफ़िज़ मोहम्मद सईद लाहौर के जौहर टाउन इलाक़े में स्थित अपने घर में नज़रबंद हैं. आदेश हाफ़िज़ मोहम्मद सईद के दामाद हाफ़िज़ ख़ालिद वलीद ने बीबीसी को फ़ोन पर जानकारी दी है कि पंजाब प्रांत के गृह सचिव नदीम हसन आसिफ़ की ओर से नज़रबंदी बढ़ाने के आदेश जारी हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस आदेश के मुताबिक़ क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी नज़रबंदी बढ़ाई जा रही है. मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद सईद लश्कर-ए-तैबा के संस्थापक हैं और उन्होंने 2001 में लश्कर का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा करके जमात-उल-दावा की कमान संभाल ली थी. जमात-उल-दावा को एक इस्लामी चैरिटी बताया जाता है लेकिन भारत का आरोप है कि लश्कर पर पाबंदी के बाद चरमपंथी कार्रवाइयों के लिए उसका इस्तेमाल किया जाने लगा है. सईद ने कहा था कि वे एक चैरिटी चलाते हैं जिसका मुंबई के हमलों से कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन भारत का कहना है कि जमात-उल-दावा असल में लश्कर-ए-तैबा का ही बदला हुआ नाम है. भारत का ये भी आरोप है कि मुंबई हमलों में लश्करे तैबा का हाथ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान से कोई जवाब नहीं मिला है'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में लक्षित हमले संभव नहीं'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक ने भारतीय सबूतों का जवाब दिया09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमलावर पाकिस्तानी थे, प्रशिक्षण वहीं मिला'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक रवैए से जाँच में मदद नहीं'08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस दुर्भाग्यपूर्ण है पाक का इनकार: भारत07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत के प्रधानमंत्री के बयान से निराशा'07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||