BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 08:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान में लक्षित हमले संभव नहीं'
मुशर्रफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर संभव प्रयास कर रहा है
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तानी सीमा में 'सर्जिकल स्ट्राइक' संभव ही नहीं है और ऐसा सिर्फ़ तनाव बढ़ान के लिए कहा जा रहा है.

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या भारत मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान स्थित कुछ ठिकानों पर हमले कर सकता है, तो उनका कहना था, "मेरी नज़र में सर्जिकल स्ट्राइक हो ही नहीं सकते. ये फ़िजूल की बात है. इस तरह की चर्चा को रोक कर तनाव कम करना चाहिए."

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि उनका देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर संभव क़दम उठा रहा है और ये विश्व समुदाय को समझना होगा.

 हमसे ज़्यादा आतंकवाद के ख़िलाफ़ किसने किया. हमारे लगभग डेढ़ हज़ार फौजी मारे गए और डेढ़-दो हज़ार आम लोग मारे गए. इससे ज़्यादा हम क्या करें
परवेज़ मुशर्रफ़

उनका कहना था, "हमें नीचा दिखाने के बज़ाए उत्साहित करने की की ज़रूरत है. हम अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

मुशर्रफ़ ने कहा, "हमसे ज़्यादा आतंकवाद के ख़िलाफ़ किसने किया. हमारे लगभग डेढ़ हज़ार फौजी मारे गए और डेढ़-दो हज़ार आम लोग मारे गए. इससे ज़्यादा हम क्या करें."

पूर्व राष्ट्रपति ने अल क़ायदा के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी सेना की मुहिम का ज़िक्र करते हुए कहा, "हमने अल क़ायदा के लगभग शीर्ष 25 नेताओं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. उनके ख़िलाफ़ अभियान में उन्हें भारी नुकसान पहुँचा है."

मुंबई हमलों के कुछ दिनों बाद परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत-पाकिस्तान से शांति कायम रखने और परस्पर सहयोग की अपील की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बदले बदले से परवेज़ मुशर्रफ़
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनौतियाँ भरा राजनीतिक सफ़र
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ के भविष्य पर संशय बरक़रार
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>