|
पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि 'आतंक की चुनौतियों से निपटने के लिए' पाकिस्तान ने जो क़दम उठाए हैं वो पर्याप्त नहीं हैं और अभी उसे लंबा रास्ता तय करना है. इस्लामाबाद दौरे के बाद दिल्ली पहुँचे अमरीकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने कहा है कि पाकिस्तान ने जो शुरुआत की है वह आशाजनक है लेकिन इससे 'आतंक का ख़तरा' दूर नहीं हुआ है. विदेश सचिव शिवशंकर मेनन से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए हमलों में शामिल लोगों और संगठनों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई करना आवश्यक है. रिचर्ड बाउचर और शिवशंकर मेनन की मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान ने आख़िरकार यह स्वीकार कर लिया है कि मुंबई हमलों के बाद पकड़ा गया एकमात्र जीवित अभियुक्त अजमल आमिर कसाब पाकिस्तान का नागरिक है. 26 नवंबर को हुए हमले में लगभग 180 नागरिक मारे गए थे और तीन सौ से ज़्यादा घायल हुए थे. भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को दस्तावेज़ सौंपे हैं जिसमें मुंबई हमलों में पाकिस्तानी लोगों और संगठनों के हाथ होने के सबूत हैं. हालांकि पाकिस्तान ने कहा है कि जो दस्तावेज़ दिया गया है उसमें जानकारियाँ हैं सबूत नहीं. 'लंबा रास्ता तय करना है' उन्होंने भारतीय विदेश सचिव को इस्लामाबाद में अधिकारियों से हुई चर्चा के विवरण दिए हैं जिसके अनुसार उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को मुंबई हमलों की जाँच को तर्कसंगत अंत तक पहुँचाना होगा. दिल्ली में पत्रकारों से हुई बातचीत में बाउचर ने कहा, "बातचीत का मुख्य मुद्दा मुंबई में हुआ हमला था. यह भारतीयों, अमरीकियों और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ भयावह हमला था. हम इस पर काम करते रहेंगे." उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान यह जानकारी हासिल करने के लिए कटिबद्ध हैं कि यह हमला किसने किया, किस तरह किया गया और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा फिर न हो." उनका कहना था, "पाकिस्तान में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, हमने देखा है कि पाकिस्तान सरकार ने जमात-उद-दावा सहित कई संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है."
अमरीकी मंत्री का कहना था, "हालांकि जो क़दम उठाए गए हैं उससे ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा फिर से न हो." रिचर्ड बाउचर का कहना था, "जो क़दम उठाए गए हैं वो आशाजनक हैं लेकिन पाकिस्तान की ज़मीन से आतंक के ख़तरे को दूर करने के लिए अभी पाकिस्तान को बहुत लंबा रास्ता तय करना है." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने रिचर्ड बाउचर से कहा है कि पाकिस्तान को ना-नुकुर का रवैया छोड़ना होगा और उस दस्तावेज़ पर गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी जो भारत ने पाकिस्तान को सौंपा है. रिचर्ड बाउचर ने शिवशंकर मेनन को बताया कि पाकिस्तान ने दस्तावेज़ के आधार पर जाँच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी विदेश उपमंत्री भारत के दौरे पर07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक रवैए से जाँच में मदद नहीं'08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस दुर्भाग्यपूर्ण है पाक का इनकार: भारत07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत ने जानकारी दी, सबूत नहीं'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||