|
सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि मुंबई में हुए हमलों के सिलसिले में उसे भारत की ओर से दिए गए दस्तावेज़ मिल गए हैं, जिनकी जाँच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं. सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने यह जानकारी दी थी कि भारत ने मुंबई हमलों से संबंधित सबूत पाकिस्तान को सौंप दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन सबूतों में यह बताया गया है कि कैसे मुंबई हमलों के तार पाकिस्तान स्थित तत्त्वों से जुड़े हुए हैं और अब पाकिस्तान को अपना वादा पूरा करना चाहिए. इस्लामाबद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने दस्तावेज़ मिलने की पुष्टि की. उन्होंने बताया, "भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से संबंधित कुछ दस्तावेज़ दिए हैं." प्रतिबद्धता दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने एक बार फिर कहा है कि अगर मुंबई हमले के सिलसिले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के ख़िलाफ़ ठोस सबूत दिए गए तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
गिलानी ने सोमवार को पाकिस्तान दौरे पर आए अमरीका के दक्षिण एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर से बातचीत में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने भारत के साथ तनाव पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री गिलानी ने तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान की कोशिशों के बारे में उन्हें जानकारी दी. पाकिस्तान दौरे पर आए रिचर्ड बाउचर ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से भी मुलाक़ात की. ब्यौरा राष्ट्रपति ज़रदारी ने पाकिस्तान के लिए उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें एक पुरस्कार भी दिया. ज़रदारी ने कहा कि रिचर्ड बाउचर ने स्थिर, व्यापक और दीर्घकालिक पाक-अमरीका संबंध को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई.
26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भारत इन हमलों के लिए 'पाकिस्तानी तत्त्वों' को ज़िम्मेदार ठहराता है. पाकिस्तान इससे इनकार करता है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए उसे कोई सबूत नहीं दिए हैं. अब भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत ने मुंबई हमलों में पाकिस्तान तत्त्वों के हाथ का सबूत पाकिस्तान को सौंप दिया है. प्रणव मुखर्जी के मुताबिक़ इन दस्तावेज़ों में मोहम्मद अजमल आमिर क़साब से पूछताछ का ब्यौरा भी है. भारत का कहना है कि क़साब मुंबई हमलों में शामिल था, जिसे मुंबई पुलिस ने ज़िंदा पकड़ने में सफलता पाई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'संदिग्धों को नहीं सौंपा जाएगा'04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस एफबीआई ने पाकिस्तान को दिए सबूत04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमले के अपराधियों को सौंपे पाकिस्तान' 03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम सबूतों के साथ अमरीका जाएंगे03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी'02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कोई अमरीकी दबाव नहीं है: पाकिस्तान01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||