|
भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पाकिस्तान से कहा है कि वह मुंबई हमले के दोषियों के ख़िलाफ़ जितनी जल्दी कार्रवाई करेगा, उसके लिए बेहतर होगा. प्रणव मुखर्जी ने कहा कि अब सूबतों की बात करना बेमानी है क्योंकि पर्याप्त सबूत मिल गए हैं. उनका कहना था, "एफ़बीआई ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं, उससे हमारी ये सूचना पूर्ण हो जाती है कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ था." भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "इसलिए अब पाकिस्तान जितनी जल्दी कार्रवाई करेगा वो उसके लिए उतना ही बेहतर होगा और हमारे लिए भी." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (सार्क) के चार्टर से बंधा है जिसके मुताबिक स्पष्ट कहा गया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. एफ़बीआई की जाँच प्रणव मुखर्जी का कहना था, "हम बार-बार अनुरोध कर रहे हैं. अब पर्याप्त सबूत हैं." ग़ौरतलब है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई ने मुंबई का दौरा किया था और सबूत इकट्ठे किए थे. फिलहाल अमरीकी और पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी ख़बरें हैं कि एफ़बीआई की टीम जाँच आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान पहुँच चुकी है. मुंबई हमलों में आठ अमरीकी नागरिक भी मारे गए थे. अमरीकी क़ानून के मुताबिक किसी भी देश में अमरीकी नागरिक की हत्या होने पर एफ़बीआई को जाँच करने का अधिकार है. एक अमरीकी अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एफ़बीआई को पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा के नेताओं और मुंबई हमले में शामिल चरमपंथियों के बीच बातचीत का सबूत मिल गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हमले में लश्कर के नेता ज़रार शाह और ज़की उर रहमान की मुख्य भूमिका थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' 31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुश ने तनाव कम करने की अपील की31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जनरल कयानी ने शांति की अपील की29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||