|
एफबीआई ने पाकिस्तान को दिए सबूत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन के एक प्रतिष्ठित अख़बार के अनुसार अमरीकी ख़ुफिया एजेंसी एफबीआई ने मुंबई हमले से जुड़े सबूत पाकिस्तान को सौंपे हैं. अख़बार '' द संडे टाइम्स '' की रिपोर्ट के अनुसार एफबीआई ने मुंबई मामले में जो सबूत इकट्ठा किए हैं वो यह साबित कर सकते हैं कि इन हमलों में पाकिस्तान स्थित चरमपंथियों का हाथ है. रिपोर्ट के अनुसार लश्कर ए तैबा के गिरफ्तार चरमपंथी ज़रार शाह ने पाकिस्तान में पूछताछ के दौरान माना भी है कि उन्होंने मुंबई हमलों के दौरान हमलावरों को फोन पर निर्देश दिए थे. अख़बार ने पाकिस्तान सरकार को दी गई एफबीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान में बैठे चरमपंथी इन हमलों का टीवी पर सीधा प्रसारण देख रहे थे और उन्होंने हमलावरों को भारतीय कमांडोज़ के आने की चेतावनी भी दी थी. एफबीआई ने मुंबई के दो पांच सितारा होटलों ताज और ओबेरॉय तथा नरीमन हाउस में घुसे चरमपंथियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच इंटरनेट के ज़रिए किए गए फोन कॉलों का ब्यौरा इकट्ठा कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान से ज़रार शाह, अबू हमज़ा और अबू क़फा मुंबई में चरमपंथियों को निर्देश और चेतावनी दे रहे थे. अख़बार कहता है कि पाकिस्तान में बैठे आकाओं ने पंजाबी में चरमपंथियों से आग लगाने के लिए कहा था. इतना ही नहीं बातचीत में हमलावरों से नरीमन हाउस में मौजूद यहूदियों को मारने के लिए कहा गया. हालांकि रिपोर्ट यह भी कहती है कि पाकिस्तान ने एफबीआई के इन सबूतों को भी ख़ारिज़ कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान भारत के साथ अमन चाहता है'27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को कोई अल्टीमेटम नहीं: प्रणव28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु सूची की अदला-बदली01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी'02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम सबूतों के साथ अमरीका जाएंगे03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||