|
'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पाकिस्तान से कहा है कि कोई आतंकवादी संगठन भले ही नाम बदल लें लेकिन कार्रवाई करना उसी की ज़िम्मेदारी है. उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में आशंका जताई कि जमात उद दावा ने नाम बदल लिया है जिस पर मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि अगर नाम बदलने से प्रतिबंध से मुक्ति मिलती है तो ज़रूरी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना था, "जब लश्कर पर प्रतिबंध लगा तो ये जमात उद दावा के नाम से सामने आया. हो सकता है अब इसने भी नया नाम रख लिया हो. हमने देखा है कि ये पाकिस्तान में होता रहा है." उनका बयान उन ख़बरों के बाद आया है जिनमें कहा गया है कि जमात उद दावा ने अपना नाम बदल कर 'तहरीके हरमते रसूल' रख लिया है. प्रणव मुखर्जी ने कहा, "ये पाकिस्तान सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो प्रतिबंध से बचने के लिए नाम बदलने वाले संगठनों पर कार्रवाई करे." उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी कहा कि अगर वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का पालन नहीं करता है तो ज़रुरी कार्रवाई करनी होगी. विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान मुंबई हमले के दोषियों के ख़िलाफ़ जितनी जल्दी कार्रवाई करेगा, उसके लिए बेहतर होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' 31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुश ने तनाव कम करने की अपील की31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों की जाँच के लिए समिति 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जनरल कयानी ने शांति की अपील की29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||