|
'संदिग्धों को नहीं सौंपा जाएगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने दोहराया है कि वो मुंबई हमलों से जुड़े संदिग्ध लोगों को भारत के हवाले नहीं करेगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है. पाकिस्तान ने ये बात एक ऐसे समय पर कही है जब अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर रविवार की शाम इस्लामाबाद पहुँच रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में रविवार को कहा कि संदिग्ध चरमपंथियों को अमरिका के हवाले करने और भारत की माँग को एक समान नहीं देखा जा सकता है. प्रत्यर्पण संधि नहीं शाह महमूद कुरैशी का कहना था, "अमरीका के साथ हमारी संधि है, भारत के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि नहीं है. दोनों की तुलना न करें, तमाम हालात एक समान नहीं होते." शाह कुरैशी का कहना था कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के बारें में तभी कुछ करेगा जब भारत की ओर से उसे कुछ भी अधिकारिक रुप में प्राप्त होगा. उन्होंने ये भी कहा कि भारत की तरफ़ से पाकिस्तान के साथ कोई भी जानकारी नहीं बांटी गई है. शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था क पाकिस्तान को मुंबई हमलों के संदिग्धों को भारत के हवाले करना होगा. अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर इस क्षेत्र के दौरे पर हैं ताकि मुंबई हमलों से ज़ुडी जाँच को आगे बढ़ाया जा सके. कुरैशी के अनुसार मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव पैदा हुआ था वो पाकिस्तान के मित्र राष्ट्रों के हस्तक्षेप से टला है. पिछले वर्ष नवंबर महीने में मुंबई पर हुए चरमपंथी हमले में 177 लोग मारे गए थे जबिक 200 से अधिक अन्य घायल हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें चिदंबरम सबूतों के साथ अमरीका जाएंगे03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी'02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कोई अमरीकी दबाव नहीं है: पाकिस्तान01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस परमाणु सूची की अदला-बदली01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बुश ने तनाव कम करने की अपील की31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||