BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 जनवरी, 2009 को 13:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुर्भाग्यपूर्ण है पाक का इनकार: भारत
हमलावरों की तस्वीरें
पाकिस्तान हमलावरों को अपना नागरिक मानने से इनकार कर रहा है
मुंबई पर हुए सुनियोजित चरमपंथी हमले के बारे में सौंपे गए सबूतों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को भारत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बुधवार को कहा, "हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का छह जनवरी का बयान देखा है."

प्रवक्ता ने कहा कि यह 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' है कि पाकिस्तान ने पहले की ही तरह तथ्यों, सबूतों और वास्तविकता को नकार दिया है.

इनकार पर सवाल

मुंबई पर 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमले के बाद से ही पाकिस्तान सरकार भारत से हमले के सबूतों की माँग करता रहा है.

भारत सरकार की ओर से पाँच जनवरी को उसे सबूत सौंप दिए गए थे.

इसके 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उन्हें सबूत मानने से ही इनकार कर दिया और कहा है कि भारत ने जो दस्तावेज़ दिए हैं वो सूचनाएँ हैं सबूत नहीं.

 यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने पहले की ही तरह तथ्यों, सबूतों और वास्तविकता को नकार दिया है
प्रवक्ता, भारत सरकार

भारत सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का यह इनकार कैसे विश्वसनीय हो सकता है जबकि इन सबूतों का वास्तविक परीक्षण या जाँच ही नहीं की गई.

प्रवक्ता ने इसे आधारहीन बताते हुए कहा कि यह 'एक राजनीतिक इनकार' है.

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में तथाकथित रचनात्मक प्रस्ताव की बात दोहराई गई है. जिसमें चरमपंथ से लड़ने के लिए नए तंत्र के विकास और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे की बात कही जा रही है.

भारत सरकार का कहना है कि चरमपंथ विरोधी एक संयुक्त तंत्र पहले से ही उच्च स्तर पर काम कर रहा है जो कि पाकिस्तान के टालमटोल और खंडन के कारण सफल नहीं हो पा रहा है.

बयान में कहा गया है, "इसलिए अब तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि पाकिस्तान के इस नए प्रस्ताव का मतलब क्या है."

प्रवक्ता ने कहा कि शब्द, बयान या दक्षिण एशिया की स्थिति मुद्दा नहीं है बल्कि मुद्दा यह है कि भारत पर पाकिस्तान की ओर से हुए चरमपंथी हमले के बाद से पाकिस्तान ने किया क्या है.

सबूत नहीं सूचना

भारत की ओर से मुंबई हमले के सबूत के तौर पर पाकिस्तान को सौंपे गए सबूतों पर दो तरह की प्रतिक्रियाएँ आई हैं.

पहली प्रतिक्रिया भारत में पाकिस्तान के राजदूत शाहिद मलिक ने कहा, "इसे खारिज करने या इसके बारे में कुछ और करने का अभी सवाल ही नहीं है, हमें जो सामग्री दी गई है हम उसकी पड़ताल कर रहे हैं."

वहीं पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने भारत के दस्तावेज़ों को सबूत मानने से इनकार करते हुए कहा, "भारत ने जो सामग्री दी है वह सूचना है, सबूत नहीं."

भारत में पकड़ा गया चरमपंथी क़साब'मेरा बैटा है क़साब'
एक पाक नागरिक ने कहा कि भारत में पकड़ा गया क़साब उनका बेटा है.
प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)'पाक कार्रवाई करे'
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों में पाक तत्वों का हाथ था.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाकिस्तान में भूकंप के झटके
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक तनाव के बीच राइस पहुँचीं
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें'
27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>