|
पाकिस्तान कार्रवाई करे: प्रणब मुखर्जी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो अब इनकार करने के बजाए मुंबई हमलों में शामिल चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे. रविवार को कोलकाता में विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान को काफ़ी सबूत दिए जा चुकें हैं, लेकिन वो विरोधाभासी बयान देता रहा है. उनका कहना था, " पाकिस्तान हर हाल में कार्रवाई करे, विरोधाभासी बयान न दे. सिर्फ़ आश्वासनों से काम नहीं चलेगा, पाकिस्तान को कार्रवाई करनी होगी." कार्रवाई करनी होगी मुखर्जी ने पाकिस्तान की तरफ़ से अब तक की गई कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरफ़ से जो कहा जा रहा है वो निश्चित रुप से ठोस नहीं हैं. पाकिस्तान के उस बयान पर कि हमलावर पाकिस्तान सरकार के नियंत्रण से बाहर के लोग हैं, प्रणब मुखर्जी ने दोहराया, " सरकार के नियंत्रण से बाहर के लोग स्वर्ग से नहीं आए थे, और वो किसी दूसरे ग्रह से भी काम नहीं करते हैं." प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहली बात ये है कि पाकिस्तान अपना वो वादा पूरा करे जिसमें उसने अपनी ज़मीन को चरमपंथी गतिविधियों के इस्तेमाल न करने की बात कही थी. उनका कहना था, "दूसरी बात ये कि वो अपने क़ानून के तहत उन सबूतों की बुनियाद पर कार्रवाई करे जो हमने उन्हें दिए हैं. तीसरी बात ये कि वो भगोड़े जिन्होंने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है उन्हे पाकिस्तान गिरफ़्तार कर भारत के हवाले करे." पिछले दिनों प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि पाकिस्तान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में नाकाम रहा तो भारत अपने हित में हर तरह के ऑपरेश्न करने पर ग़ौर कर सकता है. याद रहे कि विदेश मंत्री ने मुंबई पर हुए हमलों के बाद दूसरी बार पाकिस्तान के सिलसिले में सभी रास्ते खुले रखने की बात कही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मेज़बानी की तैयारी में ताज और ट्राइडेंट20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सुरक्षा के लिए सभी विकल्प खुले हैं' 20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर शीर्ष बैठक20 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'वे हमारी ज़मीन में दफ़न नहीं हो सकते'01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||