BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2009 को 14:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक ने भारतीय सबूतों का जवाब दिया
भारत ने फ़ाइल पाकिस्तान, अमरीका और ब्रिटेन सहित कई देशों को भेजी थी
पाकिस्तान का कहना है कि उसने मुंबई हमलों के सिलसिले में भारत की ओर से दी गई फ़ाइल का जवाब अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए को दे दिया है.

भारत ने मुंबई के हमलों में पाकिस्तानी नागरिकों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए सबूत के तौर पर 52 पन्नों की एक फ़ाइल पाकिस्तान को सौंपी थी, इस फ़ाइल की प्रतियाँ अमरीका सहित उन देशों को भी सौंपी गई थी जिनके नागरिक इन हमलों में मारे गए थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इस्लामाबाद में बताया कि ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने अपना जवाब अमरीकी एजेंसी को दिया है.

पाकिस्तान की ओर से आरोपों के जवाब में क्या कहा गया है इसकी तफ़्सील नहीं मिल सकी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि "भारत ने जो सामग्री दी है, वह जानकारी है, सबूत नहीं".

पाकिस्तान पहले ही मान चुका है कि हमले में शामिल एकमात्र जीवित चरमपंथी अजमल अमीर कसाब उसी का नागरिक है.

यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान और अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसियों के बीच सहयोग का लंबा सिलसिला रहा है इसलिए उन्हीं के ज़रिए जवाब देने का फ़ैसला किया गया.

शुक्रवार को एक सेमिनार में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी पूर्वी सीमा पर हालत काफ़ी नाज़ुक है लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि लड़ाई समस्या का हल नहीं है."

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत के हवाले करने का सवाल ही नहीं है.

भारत ने पाकिस्तान से कई बार माँग की है कि वह मुंबई के हमलों में कथित तौर पर शामिल चरमपंथियों को भारत के हवाले करे, भारत ने मौलाना मसूद अज़हर, ज़की उर रहमान लाखवी और ज़र्रार अहमद जैसे लोगों के नाम पाकिस्तान को सौंपे थे.

ज़की उर रहमान लखवी'अमरीकी दबाव नहीं'
पाक के अनुसार उसपर लश्करे के नेताओं को भारत सौंपने का दबाव नहीं है.
सावित्री गुप्ता'युद्ध ग़रीबी से हो..'
मुंबई हमलों में अपना पति खो चुकी सावित्री पाकिस्तान के साथ युद्ध के ख़िलाफ़ हैं.
पाकिस्तान में रैली'आरोप लगाना आदत है'
पाकिस्तान के आम लोग भारत के आरोपों को ज्यादा वज़न नहीं दे रहे हैं.
मुंबई में धमाके"हमलावर पाकिस्तानी"
उप गृह मंत्री शकील अहमद ने कहा है कि मुंबई के सभी हमलावर पाकिस्तानी थे.
आसिफ़ अली ज़रदारीनया पाकिस्तानी क़ानून
इंटरनेट अपराध के लिए मौत तक की सज़ा का प्रावधान किया गया है.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>