|
'पाकिस्तान से कोई जवाब नहीं मिला है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि मुंबई हमलों पर पाकिस्तान को दिए गए सबूतों का कोई जवाब नहीं मिला है. भारत में अमरीकी राजदूत ने कहा है कि सबूत विश्वसनीय हैं. भारतीय विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "हमने सबूतों के जो दस्तावेज़ (डॉसियर) दिए थे, उनका कोई जवाब नहीं मिला है. जवाब मिलने पर हम कोई प्रतिक्रिया दे पाएंगे." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने शुक्रवार को कहा था कि मुंबई हमलों के सिलसिले में भारत की ओर से दी गई फ़ाइल का जवाब अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए को दे दिया है. जब आनंद शर्मा से गिलानी के बयान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, "हो सकता है उन्होंने कोई जवाब भेजा है, लेकिन हमें अभी तक कुछ मिला नहीं है." उन्होंने मुंबई में पकड़े गए एकमात्र जीवित हमलावर मोहम्मद अजमल कसाब को क़ानूनी सहायता के बारे में पूछे जाने पर कहा, "वो पाकिस्तान का नागरिक है और इस तरह का कोई भी अनुरोध अगर पाकिस्तान की ओर से आता है तो हम विचार करेंगे." 'विश्वसनीय हैं सबूत' इस बीच भारत में अमरीकी राजदूत डेविड मलफ़र्ड ने कहा है कि पाकिस्तान को जो दस्तावेज मुहैया कराए गए हैं वे विश्वसनीय हैं लेकिन इन पर कार्रवाई करने के लिए कुछ समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के दस्तावेज़ में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई से मिली अनेक सूचनाएं भी शामिल हैं. उन्होंने एक निजी भारतीय टेलीविज़न चैनल से बातचीत में कहा,"जो मैंने देखा है वह काफी विश्वसनीय सामग्री है. एफ़बीआई मुंबई में जांच में सहयोग कर रही है. जो दस्तावेज़ तैयार है उसमें सटीक तौर पर बताया गया है कि क्या हुआ था." दस्तावेज़ों के विश्वसनीय पहलू को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, "जहां तक एफ़बीआई का संबंध है वे अविश्वसनीय सामग्री का इस्तेमाल नहीं करते. यह पूरी तरह पेशेवर संगठन है जो उच्च तकनीकी वाले उपकरणों का उपयोग करता है." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान में लक्षित हमले संभव नहीं'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक ने भारतीय सबूतों का जवाब दिया09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक रवैए से जाँच में मदद नहीं'08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी विदेश उपमंत्री भारत के दौरे पर07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत ने जानकारी दी, सबूत नहीं'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||