|
'हमलावर पाकिस्तानी थे, प्रशिक्षण वहीं मिला' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अमरीकी राजूदत डेविड मल्फ़ोर्ड का कहना है कि मुंबई पर हुए हमले में पाकिस्तानी शामिल थे और हमलावरों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में कहा," मुंबई पर हुए हमले में पाकिस्तान के लोग शामिल थे और हमलावरों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया था. हमारे लिए ये पर्याप्त जानकारी है जिससे ये निर्णय किया जाए कि पाकिस्तान में सब ठीक नहीं है." जब उनसे पाकिस्तानी एजेंसियों का हाथ होने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि बिना सबूत के मुंबई हमलों के लिए पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों पर इल्जा़म नहीं लगाना चाहिए. शुक्रवार को उनका कहना था, " मैं बग़ैर सबूत के पाकिस्तान पर इल्जा़म लगाना नहीं चाहता." मल्फ़ोर्ड का कहना था,"हम कोशिश करेंगे की 26/11 के अपराधियों को सज़ा मिल सके. अमरीका मुंबई हमलावरों को सज़ा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगा और जहाँ तक संभव होगा इसे अंजाम तक पहुँचाएगा." मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों को जिस तरह से अंजाम दिया गया था उसमें पाकिस्तान की किसी सरकारी एजेंसी की मदद के संकेत मिलते हैं. मुंबई पर हुए हमले में लगभग 180 लोग मारे गए थे जबकि 300 अन्य घायल हुए थे. इन हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्ख़ी आ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमले के अपराधियों को सौंपे पाकिस्तान' 03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार की छुट्टी07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'संदिग्धों को नहीं सौंपा जाएगा'04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||