|
पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार की छुट्टी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. इस बीच वहाँ की सूचना मंत्री ने माना है कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है. पाकिस्तान के सरकारी टेलीविज़न चैनल पीटीवी ने दुर्रानी को हटाने की पुष्टि कर दी है. पीटीवी के मुताबिक़, "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को उनके ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार की वजह से हटाया गया है." अभी इस मामले पर महमूद अली दुर्रानी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि दुर्रानी को कुछ टीवी चैनलों को इंटरव्यू देने की वजह से पद से हटाया गया है, बताया जाता है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मीडिया से इस बात की पुष्टि कर दी थी कि भारत की हिरासत में मौजूद चरमपंथी अजमल अमीर कसाब दरअसल पाकिस्तानी नागरिक है. हालाँकि पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है लेकिन समझा जा रहा है कि दुर्रानी को ऐसा करने के निर्देश नहीं दिए गए थे. पाकिस्तान के टीवी चैनलों का कहना है कि प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने फ़ोन करके दुर्रानी को पद से हटाए जाने की सूचना दी. जानकारों का कहना है कि दुर्रानी को जिस तरह से इस अहम पद से हटाया गया है उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान में सत्ता के शीर्ष पर टकराव हो रहा है. महमूद अली दुर्रानी पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड जनरल हैं और उन्होंने सुरक्षा के मामलों पर कई किताबें भी लिखी हैं. दुर्रानी परवेज़ मुशर्रफ़ के दौर में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हमलों में पाक एजेंसी की भूमिका'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक चरमपंथी गतिविधियां बंद करे'14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स'23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के एक महीने बाद..26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||