|
'लश्कर चरमपंथी अबू हमज़ा मारा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षाबलों का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर के सोपोर इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्करे तैबा का बारामुला का कमांडर अबू हमज़ा मारा गया. सेना का कहना है कि लगभग 18 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सेना के तीन और पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सोपोर के अमरगढ़ इलाक़े में ये चरमपंथी छिपे हुए थे. सेना के जवानों ने इस इलाक़े की घेराबंदी की और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में लश्कर का कमांडर अबू हमज़ा मारा गया. बारामुला ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद जैन ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मामले में संयमित कार्रवाई करने की रणनीति अपनाई ताकि आम नागरिकों और संपत्ति को नुक़सान न पहुँचे. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में दो और स्थानों पर सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस का कहना है कि हंदवारा में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी मारा गया. इसके अलावा बांदीपुरा इलाक़े के आयतमुल्ला गाँव में बुधवार को एक मुठभेड़ शुरू हुई है. सेना और पुलिस ने वहाँ एक मकान की घेराबंदी कर रखी है और गोलीबारी जारी है. हाल ही में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनावों के बाद सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष की ये बड़ी घटनाएँ है. इसके पहले भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ के घने जंगल में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच आठ दिन तक मुठभेड़ चली थी. इस कार्रवाई में सेना की ओर से सात लोगों के मारे जाने की ख़बर दी गई थी. अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में तीन सेना के जवान थे और चार चरमपंथी शामिल थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर घाटी बंद26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरमपंथी भाग निकले, मुठभेड़ ख़त्म08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जम्मू में तीन चरमपंथी गिरफ़्तार 23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी गिरफ़्तार, दो पुलिसकर्मी मृत22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस डोडा में तीन चरमपंथी मारे गए19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर मध्यस्थ की गुंजाइश नहीं'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||