BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जनवरी, 2009 को 07:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लश्कर चरमपंथी अबू हमज़ा मारा गया'

सुरक्षाबल (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत प्रशासित कश्मीर में काफ़ी समय बाद लश्कर का कोई चरमपंथी मारा गया है
सुरक्षाबलों का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर के सोपोर इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्करे तैबा का बारामुला का कमांडर अबू हमज़ा मारा गया.

सेना का कहना है कि लगभग 18 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सेना के तीन और पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सोपोर के अमरगढ़ इलाक़े में ये चरमपंथी छिपे हुए थे.

सेना के जवानों ने इस इलाक़े की घेराबंदी की और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में लश्कर का कमांडर अबू हमज़ा मारा गया.

बारामुला ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद जैन ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मामले में संयमित कार्रवाई करने की रणनीति अपनाई ताकि आम नागरिकों और संपत्ति को नुक़सान न पहुँचे.

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में दो और स्थानों पर सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

पुलिस का कहना है कि हंदवारा में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी मारा गया.

इसके अलावा बांदीपुरा इलाक़े के आयतमुल्ला गाँव में बुधवार को एक मुठभेड़ शुरू हुई है.

सेना और पुलिस ने वहाँ एक मकान की घेराबंदी कर रखी है और गोलीबारी जारी है.

हाल ही में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनावों के बाद सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष की ये बड़ी घटनाएँ है.

इसके पहले भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ के घने जंगल में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच आठ दिन तक मुठभेड़ चली थी.

इस कार्रवाई में सेना की ओर से सात लोगों के मारे जाने की ख़बर दी गई थी.

अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में तीन सेना के जवान थे और चार चरमपंथी शामिल थे.

अपना एक पैर खो चुके मोहम्मद बेनउफ़ ये बारूदी सुरंगें
एक जगह है जहाँ लोगों को जानमाल से ज़्यादा पैरों का ध्यान रखना पड़ता है.
ताज (फ़ाइल फोटो)'कश्मीर तक ही सीमित'
लश्कर-ए-तैबा के अनुसार उसके अभियान भारत प्रशासित कश्मीर तक ही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर घाटी बंद
26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी भाग निकले, मुठभेड़ ख़त्म
08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
जम्मू में तीन चरमपंथी गिरफ़्तार
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
डोडा में तीन चरमपंथी मारे गए
19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर पर मध्यस्थ की गुंजाइश नहीं'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>