|
चरमपंथी गिरफ़्तार, दो पुलिसकर्मी मृत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू इलाक़े से पुलिस ने हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी (हूजी) के एक बड़े चरमपंथी को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आख़िरी चरण का मतदान 24 दिसंबर को होना है. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह ने बताया, "पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक हमने रविवार की रात को जम्मू शहर में एक जगह पर छापा मार कर एक चरमपंथी को गिरफ़्तार किया." हालांकि पुलिस ने किस जगह पर छापा मारा था उसके बारे में बताने से इनकार किया है. मनोहर सिंह के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए चरमपंथी की पहचान जम्मू इलाक़े में हूजी के एक प्रमुख कमांडर फ़ैज़ल सुहैल के रुप में की गई है. फ़ैज़ल सुहैल को किश्तवाड़ ज़िले के छतरु गाँव का निवासी बताया जा रहा है. मनोहर सिंह ने बीबीसी को बताया, "इस वर्ष जून महीने में किश्तवाड़ के नज़दीक बॉर्डर रोड संगठन के पाँच लोगों की हत्या के अलावा फैज़ल कई चरमपंथी गतिविधियों में भी शामिल रहा है. " पुलिसकर्मियों की हत्या उधर बीबीसी के श्रीनगर संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर के सोपोर इलाक़े में संदिग्ध चरमपंथियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. ज़िले के पुलिस प्रमुख आनंद जैन ने बीबीसी को बताया कि सोपोर के मुख्य बाज़ार में सोमवार को चरमपंथियों ने बेहद क़रीब से गोलियाँ मार की पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. मारे गए दोनों पुलिसकर्मी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सदस्य थे. हालांकि किसी चरमपंथी संगठन ने फिलहाल इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने अंतिम चरण के चुनाव से दो दिन पहले भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सटे इलाक़ों में अघोषित कर्फ़्यू लगा दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें किश्तवाड़ में मुठभेड़, तीन मारे गए12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में अघोषित कर्फ़्यू06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस डोडा में तीन चरमपंथी मारे गए19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में सात चरमपंथी मारे गए08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में छठे चरण का मतदान17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर में मतदान17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||