|
किश्तवाड़ में मुठभेड़, तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाक़े में गुरुवार रात को सेना और चरमपंथियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में तीन कथित चरमपंथी मारे गए हैं. सेना के अनुसार मारे गए लोग चरमपंथी संगठन हरकतुल जिहादे इस्लामी (हूजी) के सदस्य थे और इनमें से एक - अकबर चेची - उस क्षेत्र का 'एरिया कमांडर' था. भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ़्टेनेंट कर्नल एसडी गोस्वामी ने बीबीसी को बताया, "ये मुठभेड़ 11 राष्ट्रीय राइफ़ल्स और चरमपंथियों के बीच चुरवा गाँव में गुरुवार रात हुई और कई घंटे चली. मारे गए तीनों चरमपंथी हरकतुल जिहादे इस्लामी संगठन के सदस्य थे." ख़बर मिली है कि सेना को इन चरमपंथियों के उस क्षेत्र में मौजूद होने की पहले से जानकारी थी. सेना के मुताबिक मृतकों के नाम - सैफ़ुल्ला और अकबर चेची हैं जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. बताया गया है कि अकबर चेची उस क्षेत्र में पिछले तीन-चार साल से सक्रिय थे. ग़ौरतलब है कि अगस्त की शुरुआत में भारत प्रशासित कश्मीर में कुपवाड़ा ज़िले में संदिग्ध विदेशी चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित सेना के चार जवान मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में सेना ने चार चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में सेना के विरोध में बंद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस जीवन की ढलती सांझ में मिला सहारा24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से अलग होने की माँग24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, चरमपंथी मारे गए12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल मामले में फिर आया भूचाल08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||