BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अक्तूबर, 2007 को 13:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेक्स स्कैंडल मामले में फिर आया भूचाल

सेक्स स्कैंडल का विरोध
सेक्स स्कैंडल के ख़िलाफ़ महिलाएँ सड़कों पर उतरीं
भारत प्रशासित कश्मीर में हाई कोर्ट ने सेक्स स्कैंडल में अभियुक्त एक मंत्री और दो विधायकों सहित आठ लोगों के ख़िलाफ़ मजिस्ट्रेट की अदालत में क़ानूनी कार्रवाई का आदेश दिया हैं.

अभियुक्तों में तीन पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने सेक्स स्कैंडल में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आठ अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कार्यवाही करने का आदेश दिया.

खंडपीठ के एक जज जस्टिस बशीर अहमद किरमानी ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह छह सप्ताह के अंदर सारे रिकॉर्ड, सबूत और अन्य दस्तावेज़ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने रखें, जो अभियुक्तों के बारे में उचित कार्रवाई तय करेंगे.

कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नज़ीर अहमद रंगा ने हाई कोर्ट के आदेश की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "जस्टिस किरमानी ने इस मामले में कुछ लोगों के नाम बताए हैं जिनके ख़िलाफ़ जाँच अधिकारी ने सबूत जुटाए हैं."

नज़ीर अहमद रंगा ने बताया कि जस्टिस किरमानी ने कुछ अभियुक्तों के नाम लिए हैं, जिनमें शामिल हैं अशकूर वानी (एसएसपी), शेख़ महमूद (एसएसपी), नियाज़ महमूद (डीआईजी), जीएच ख़ान (विधायक और पूर्व मंत्री), योगेश शाहनी (विधायक और पूर्व मंत्री), निसार अहमद शेख़, मंज़ूर नायक और हकीम अहमद यासीन (मौजूदा मंत्री).

आदेश

उन्होंने बताया कि अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ये तय करेंगे कि इन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कौन-कौन सा केस बनता है.

सेक्स स्कैंडल के ख़िलाफ़ लगातार होते रहे हैं विरोध प्रदर्शन

जस्टिस किरमानी ने सीबीआई को ये भी आदेश दिया कि वह जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद यूसुफ़ और राज्य के पूर्व सतर्कता आयुक्त राज तिकू के मामले की तेज़ गति से जाँच करे.

इसके अतिरिक्त सीबीआई को ये भी आदेश दिया गया है कि वो उस गोरे-चिट्टे कमिश्नर की पहचान करे, जिन पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है.

पिछले साल जब ये सेक्स स्कैंडल सार्वजनिक हुआ था तब हाई कोर्ट ने ख़ुद इसका नोटिस लिया था. तभी से अदालत इस कांड की जाँच की निगरानी कर रही है.

पिछले साल सीबीआई ने सेक्स स्कैंडल में शामिल कई अभियुक्तों के ख़िलाफ़ निचली अदालत में आरोपपत्र दाख़िल किए थे जिनमें दो राज्य मंत्री, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल का एक डीआईजी और कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमे की सुनवाई चंडीगढ़ भेज दी क्योंकि इन अभियुक्तों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्हें श्रीनगर में अपनी पसंद का वकील नहीं मिल रहा है.

उन दिनों बार एसोसिएशन ने सेक्स स्कैंडल के अभियुक्तों की पैरवी न करने का फ़ैसला किया था. लेकिन इसके बावजूद इस स्कैंडल के अन्य अभियुक्तों के मामले की निगरानी हाई कोर्ट करता रहा है. हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई नवंबर में होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेक्स कांड में फँसी तमिलनाडु की पुलिस
06 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में मस्जिद की घेराबंदी ख़त्म
30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>