|
जम्मू में सात चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दो अलग अलग घटनाओं में सात चरमपंथी मारे गए. जम्मू-कश्मीर में 17 नवंबर को विधानसभा के लिए चुनाव शुरू हो रहे हैं जो सात चरणों में दिसंबर में ख़त्म होंगे. इसे देखते हुए राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागरोटा स्थित सेना की सोलहवीं कोर मुख्यालय में सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानो ने पुंछ ज़िले के सौजियान में चरमपंथियों के एक समूह को घुसपैठ की कोशिश करते देखा. प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी. नियंत्रण रेखा से क़रीब 200 मीटर भीतर दो घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी होती रही. सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, '' मुठभेड़ में तीन चरमपंथी मारे गए जबकि एक सैनिक टखने में गोली लगने के कारण घायल हो गया. मारे गए चरमपंथियों की पहचान नहीं हो पाई लेकिन सभी का संबंध लश्करे तैयबा समूह से है. '' ऑपरेशन जारी सेना इलाक़े में सघन तलाशी कर रही है. सेना ने ऑपरेशन ख़त्म नहीं किया है क्योंकि संदेह है कि घुसपैठ करने वाले समूह का एक और चरमपंथी अभी मौजूद है. सेना का कहना है कि बीते दो महीनों में सीमापार घुसपैठ के छह प्रयास हो चुके हैं जिनमें दस से अधिक चरमपंथी मारे जा चुके हैं. एक अन्य घटना में डोडा ज़िले के दूरस्थ देस्सा पर्वतीय इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में लश्करे तैयबा का एक कमांडर मारा गया. मारे गए चरमपंथी की पहचान लश्कर के डिप्टी कमांडर हाशिम खान के रूप में की गई. प्रवक्ता ने कहा कि देस्सा में ऑपरेशन जारी है. पर्वतीय जंगलों में कुछ और चरमपंथी छुपे हो सकते हैं. सर्दियों और चुनाव के दौरान चरमपंथियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. राज्य के कई चरमपंथी और पृथकतावादी संगठनों ने आगामी चुनावों के बहिष्कार का आह्ववान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संयुक्त राष्ट्र दिवस' पर कश्मीर में हड़ताल24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस किश्तवाड़ में पांच चरमपंथी मरे27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सीमा पर घुसपैठ की फिर कोशिश'03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में आठ चरपमंथी मारे गए28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू के पास सीमा पर भारी गोलीबारी27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||