|
'संयुक्त राष्ट्र दिवस' पर कश्मीर में हड़ताल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकतर भागों में संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर अलगाववादी नेताओं की हड़ताल से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. घाटी में ज़्यादातर दुकानें, दफ़्तर, बैंक, स्कूल- कॉलेज और बाज़ार बंद हैं और बहुत कम संख्या में सरकारी कर्मचारी काम पर आ पाए हैं. छोटी गाड़ियों को छोड़ यातायात भी पूरी तरह से बंद है. श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और पुलिस ने प्रदर्नकारियों को तितर बितर करके लिए आँसू गैस के गोले छोड़े हैं. हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के अनुसार शुक्रवार का प्रदर्शन, 'संयुक्त राष्ट्र को ये याद दिलाना है कि छह दशक बाद भी कश्मीर समस्या का समाधान नहीं निकल सका है.' कश्मीर पर दावा ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों कश्मीर पर अपना-अपना दावा पेश करते हैं और इसके लिए दोनों देशों के बीच दो युद्ध भी हो चुके हैं. अलगाववादी धड़ों की माँग है कि 'संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव को लागू किया जाए जिसके अंतर्गत कश्मीर में जनमत संग्रह कराने का प्रावधान है.' वैकल्पिक तौर पर अलगाववादी धड़े यह भी कहते हैं कि कश्मीर समस्या का हल त्रिपक्षीय बातचीत से किया जाना चाहिए जिसमें भारत, पाकिस्तान और कश्मीरी जनता शामिल हों. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और यासिन मलिक ने कश्मीरी जनता से अपील की है कि वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को पत्र तथा ईमेल भेजें ताकि उनका ध्यान कश्मीर समस्या पर दिलाया जा सके. मीरवायज़ नज़रबंद शुक्रवार को हुर्रियत के उदार धड़े के नेता मौलवी मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ को उनके घर पर नज़रबंद कर दिया गया है. वो श्रीनगर की जामा मस्जिद में जुमा की नमाज़ पढ़ने नहीं जा सके जहाँ वो हर हफ़्ते तक़रीर करते हैं. इस बीच अलगाववादी नेताओं ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है. राज्य में सात चरणों में होने वाले मतदान की शुरुआत 17 नवंबर को हो रही है. दुसरी तरफ़ सरकार ने चुनाव से पहले अलगाववादी नेताओं की धरपकड़ शुरु कर दी है और इस बीच पिछले दो दिनों में ऐसे कई नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. पिछले दिनों अलगाववादियों के आह्वान पर कश्मीर में भारत के ख़िलाफ़ होने वाला प्रदर्शन 1990 के बाद अलगाववादी नेताओं के आह्वान पर होने वाला सबसे बड़ा प्रदर्शन था. | इससे जुड़ी ख़बरें यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ़्तार23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाँच राज्यों में चुनाव घोषित14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस वरिष्ठ हिज़्ब कमांडर गिरफ़्तार03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में आम हड़ताल के दौरान झड़पें05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर को लेकर प्रतिबद्ध हैं: कियानी13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में स्थिरता चाहते हैं कश्मीरी अलगाववादी17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किश्तवाड़ में कथित चरमपंथी मारा गया25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||